10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुगसलाई : टाटानगर गौशाला में मार्केटिंग कॉम्पलेक्स निर्माण के दौरान शेड की दीवार-छत गिरी

जुगसलाई स्थित टाटानगर गौशाला में बन रहे मार्केटिंग कॉम्पलेक्स के कार्य के दौरान बगल में बने पुरानी भवन के छत का बड़ा हिस्सा और दीवार गिर गयी. दुर्घटना में शेड में मौजूद तीन गाय की दबने से मौत हो गयी.

मलबे में दबकर तीन गायों की मौत

जुगसलाई गौशाला कमेटी ने मृत तीनों मवेशियों को दी गयी समाधि

जमशेदपुर :

जुगसलाई स्थित टाटानगर गौशाला में बन रहे मार्केटिंग कॉम्पलेक्स के कार्य के दौरान बगल में बने पुरानी भवन के छत का बड़ा हिस्सा और दीवार गिर गयी. दुर्घटना में शेड में मौजूद तीन गाय की दबने से मौत हो गयी. घटना मंगलवार की सुबह करीब चार बजे की है. जानकारी मिलने के बाद टाटानगर गौशाला कमेटी के कई लोग आनन-फानन में वहां पहुंचे. सूचना मिलने के बाद जुगसलाई पुलिस की पीसीआर वैन भी दल-बल के साथ गौशाला पहुंची और मामले की पूरी जानकारी ली. वहीं शेड के आधे भाग में बंधी गाय को मौके से फौरन हटाया गया. फिर जेसीबी की मदद से मलवे में दबे गायों को बाहर निकाला गया. जुगसलाई गौशाला कमेटी के सदस्यों ने तीनों मृत मवेशियों को कालियाडीह गौशाला में समाधि दी. दुर्घटना के बाद आमलोगों ने गौशाला के अंदर जाने का प्रयास किया, मगर गेट बंद कर किसी को अंदर जाने नहीं दिया गया. इतना ही नहीं कमेटी के लोगों ने मीडियाकर्मियों को भी अंदर जाने नहीं दिया.

मार्केटिंग कॉम्पलेक्स बना हादसे का कारण

मिली जानकारी के अनुसार जुगसलाई स्थित टाटानगर गौशाला में मार्केटिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा है. वर्तमान में कॉम्पलेक्स के बेसमेंट के लिए नींव खोदी गयी थी, जो पुराने भवन से बिलकुल सटी थी. लोगों का कहना है कि नींव की खुदाई और बारिश की वजह से शेड की दीवार और छत गिर गयी. हालांकि कमेटी के लोग इससे इनकार कर रहे हैं. कमेटी के लोगों का कहना है कि शेड काफी पुराना था, जिस वजह से यह हादसा हुआ.

पशु प्रेमी मेनका गांधी से की शिकायत

टाटानगर गौशाला में हुये हादसे को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय निवासी ने पशु प्रेमी मेनका गांधी को ईमेल कर मामले की जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की है. ई-मेल में यह लिखा गया है कि टाटानगर गौशाला की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. पशु शेड से सटा कर मार्केटिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा है, जिस कारण मिट्टी धंस गयी और शेड की दीवार और छत का बड़ा हिस्सा गिर गया. जानकारी मिलने के बाद पशु प्रेमी मेनका गांधी ने जमशेदपुर जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी से फोन पर बात कर घटना की पूरी जानकारी ली. उन्होंने मार्केटिंग कॉम्पलेक्स के निर्माण कार्य बंद करवाने का निवेदन किया है. साथ ही मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने एवं घायल पशुओं का इलाज करवाने का अनुरोध किया है.

टाटानगर गौशाला के सचिव महेश गोयल ने क्या कहा

जुगसलाई गौशाला में बना शेड करीब 20-25 वर्ष पुराना है. कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से दीवार गिरी होगी. मृत तीनों गाय को कालियाडीह गौशाला में नियमानुसार समाधि दे दी गयी है. भविष्य में दोबारा ऐसी घटना नहीं हो इसके लिए कमेटी के साथ बात कर आगे काम किया जायेगा.

महेश गोयल, सचिव ,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें