10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी सिंहभूम के नौ हाइस्कूल को प्लस टू स्कूल में किया गया अपग्रेड

सभी स्कूलाें में 11वीं में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, इंटर कॉलेज में घटेंगे लोड

जमशेदपुर.पूर्वी सिंहभूम जिले के 9 हाइस्कूलों को प्लस टू स्कूल में अपग्रेड कर दिया गया है. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने मंजूरी दे दी है. राज्य के 166 सरकारी हाई स्कूलों का प्लस टू स्कूल में उत्क्रमण किया गया है. इसके साथ ही संबंधित सभी स्कूलाें में 11वीं में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस उत्क्रमण के बाद पूर्वी सिंहभूम जिले के इंटर कॉलेजों पर लोड घटेगा. गौरतलब है कि कोल्हान में इस बार मैट्रिक की परीक्षा में कुल 46,232 विद्यार्थी पास हुए हैं. लेकिन, नई शिक्षा नीति के निर्देश के अनुसार इंटर कॉलेजों को बंद किया जाना है. इस वजह से जैक ने सभी कॉलेजों की सीटों में कटौती कर दी है. सीटों में कटौती के बाद अब कोल्हान के 14 अंगीभूत कॉलेजों के साथ ही स्थायी संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में कुल 24,192 सीटें हैं. यानी 22,040 विद्यार्थियों को दूसरा ठौर देखना होगा. उन्हें सरकारी प्लस टू स्कूलों में एडमिशन लेना होगा. पूर्वी सिंहभूम में 42 शैक्षणिक संस्थान हैं जहां इंटर की पढ़ाई होती है. इसमें 29 प्लस टू स्कूल हैं. वहीं, 13 स्थापना अनुमति कॉलेज हैं. उक्त 9 स्कूलों के उत्क्रमण के बाद विद्यार्थियों को काफी सहूलियत होगी. काॅलेजाें में सीट कटाैती के बाद स्कूलाें काे किया गया है उत्क्रमित नयी शिक्षा नीति के अनुसार डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई को बंद करना है. इसके साथ ही इंटर कॉलेजों को भी बंद करना तय किया गया है. हालांकि झारखंड सरकार ने सरकारी डिग्री काॅलेज में चरणबद्ध तरीके से इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद के साथ ही इंटर कॉलेजों को बंद करना तय किया गया है. इसी क्रम में इस वर्ष जैक ने सभी कॉलेजाें में इंटरमीडिएट के लिए निर्धारित कुल सीटाें में कटाैती कर दी है. इस कमी काे दूर करने के लिए इंटर की पढ़ाई काॅलेजाें से पूरी तरह प्लस टू स्कूलाें में शिफ्ट करने के लिए ही हाइस्कूलाें काे प्लस टू में बदला जा रहा है. —- इन स्कूलाें काे प्लस टू में बदला गया 1- हाईस्कूल पारूलिया 2-उत्क्रमित हाईस्कूल, चापडी 3- उत्क्रमित हाईस्कूल हेंसरा 4- हाईस्कूल भालकी 5- उत्क्रमित हाईस्कूल जाेरसा 6- उत्क्रमित हाईस्कूल रसीकनगर 7- हाईस्कूल माहुलिया 8- उत्क्रमित हाईस्कूल केरूकाेचा 9- हाईस्कूल तिरिलडीह ——————————————— इंटर की पढ़ाई को लेकर जिले की स्थिति पूर्वी सिंहभूम जिले में कितने शैक्षणिक संस्थानों में होती है इंटर की पढ़ाई – 46 जिले में कितने प्लस टू स्कूल हैं – 29 जिले में कितने अंगीभूत कॉलेज जहां होती है इंटर की पढ़ाई- 13 अब कितने नए स्कूलों में हो सकेगी इंटर की पढ़ाई- 9 ————————– किस केटेगरी के कॉलेजों के लिए कितनी सीटें की निर्धारित 1. स्थापना अनुमति प्राप्त इंटर कॉलेज- प्रत्येक संकाय में 128 2. स्थायी प्रस्वीकृति प्राप्त इंटर कॉलेज- प्रत्येक संकाय में 384 3. डिग्री संबद्ध कॉलेज- प्रत्येक संकाय में 256 4. अंगीभूत कॉलेज- प्रत्येक संकाय में 384 ——————————- कोल्हान में इन कॉलेजों में होती है इंटर की पढ़ाई वीमेंस कॉलेज ग्रेजुएट कॉलेज वर्कर्स कॉलेज करीम सिटी कॉलेज को-ऑपरेटिव कॉलेज एसपी इंटर कॉलेज एलबीएसएम कॉलेज एबीएम कॉलेज जेकेएस कॉलेज घाटशिला कॉलेज बहरागोड़ा कॉलेज टाटा कॉलेज चाईबासा जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर महिला कॉलेज चाईबासा जीसी जैन कॉलेज काशी साहू कॉलेज श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज राजेंद्र इंटर कॉलेज जेजे गांधी मेमोरियल कॉलेज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें