Jamshedpur News :
उलीडीह थाना अंतर्गत शंकोसाई रोड नंबर-1 दुर्गा मंदिर के पास सोमवार को पुलिस ने छापेमारी कर एक टेंपो को जब्त किया है. पुलिस को देख चालक टेंपो छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने टेंपो से सात पेटी में कुल 329 बोतल शराब बरामद की. केस का उद्भेदन करते हुए डीएसपी (पटमदा) और उलीडीह थाना प्रभारी कुमार अभिषेक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि टेंपो से अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद पुलिस टीम ने शंकोसाई रोड नंबर-1 में छापेमारी कर टेंपो (जेएच05एक्स9410) को जब्त किया. हालांकि पुलिस को देख टेंपो चालक फरार हो गया. टेंपो के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाया गया. इस मामले में एएसआई मुकेश दूबे के बयान पर टेंपो के मालिक व चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

