25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : साकची में हाइवा की चपेट में आकर बाइक सवार दो लोगों की मौत

Jamshedpur News : साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड गोलचक्कर के पास रविवार शाम एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी.

काम से बाइक से लौट रहे थे दोनों, टक्कर मारकर हाइवा लेकर चालक फरार

Jamshedpur News :

साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड गोलचक्कर के पास रविवार शाम एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान सोनारी न्यू ग्वाला बस्ती निवासी सूबेदार प्रसाद (52 वर्ष) और पंचवटी नगर, सोनारी निवासी रोहित सोरेन (35 वर्ष) के रूप में हुई है. हादसे के समय दोनों ने हेलमेट पहन रखा था, इसके बावजूद उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाइवा ने तेज गति में बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. घटना के बाद हाइवा चालक वाहन समेत मरीन ड्राइव की ओर फरार हो गया. मौके पर भारी भीड़ जुट गयी, लेकिन अधिकांश लोग घायलों की मदद करने की बजाय वीडियो बनाने में लगे रहे. सूचना मिलने पर साकची थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को एमजीएम अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

दोनों दो-दो बच्चे के पिता

हादसे की जानकारी मिलने पर मृतकों के घरवाले एमजीएम अस्पताल पहुंचे. परिजन के अनुसार सूबेदार प्रसाद और रोहित सोरेन साथ ही डिमना में काम करते थे. दोनों को कोई स्थायी काम नहीं था. जो भी मजदूरी का काम मिल गया, कर लेते थे. बाइक रोहित सोरेन की थी. दोनों साथ ही डिमना से शाम में बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हुआ. मृतक सूबेदार प्रसाद को एक बेटा और एक बेटी है. जबकि रोहित सोरेन के भी दो बच्चे हैं.

हाइवा के बारे में पता लगाने में जुटी है पुलिस

पुलिस ने शव को एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रख दिया है. वहीं, बाइक को पुलिस साकची थाना ले गयी. पुलिस के अनुसार हादसे के बाद चालक हाइवा लेकर फरार हो गया. हाइवा का पता लगाया जा रहा है. जिस स्थल पर हादसा हुआ है वहां सीसीटीवी कैमरा नहीं है. आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel