बड़ाबांकी जल जीवन मिशन का पाइप चोरी मामला
Jamshedpur News :
एमजीएम थाना अंतर्गत बड़ाबांकी में जल जीवन मिशन के तहत इस्तेमाल होने वाले पाइप की चोरी के मामले में पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार चालक परशुराम प्रसाद उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के कुंदली पट्टी भागलपुर का रहने वाला है, जबकि खलासी रविंदर कुमार उर्फ रवि पंजाब के लुधियाना स्थित अंबेडकर नगर का निवासी है.ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि गुरुवार को दोनों आरोपियों ने करीब छह लाख रुपये मूल्य के पाइप चोरी कर ट्रक में लोड कर लिया था. स्थानीय मजदूरों की मदद से सुनियोजित तरीके से पाइप लादे गये. चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक का पीछा किया और लोआबासा के पास दोनों को गिरफ्तार कर लिया. मामले में आगे की जांच जारी है. पुलिस अन्य संलिप्त लोगों की भी पहचान कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

