जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की ओर से आयोजित जमशेदपुर सुपर लीग के तहत रविवार से ट्रांसजेंडरों के लिए मुकाबले की शुरुआत हुई. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहले दिन खेले गये ट्रांसडेंजर लीग के मुकाबलों में कोल्हान टाईगर ने चक्रधरपुर एपसी को 3-0 से, जमशेदपुर फुटबॉल टीम ने चाईबासा को 7-0 से हराया. वहीं, जमशेदपुर इंद्रानगर व नोवामुंडी का मैच ड्रॉ रहा. मैदान में ट्रांसजेंडरों का उत्साह देखने लायक था. लगभग 46 ट्रांसजेंडर फुटबॉल के मैदान में अगले आठ महीने तक गोल दागने की कोशिश करेंगे. पहली बार ट्रांसजेंडरों के लिए आयोजित फुटबॉल लीग के सभी मुकाबले शनिवार व रविवार को ही खेले जायेंगे. यह लीग अगले आठ महीने तक चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

