9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील में कई अधिकारियों को मिला प्रमोशन, तबादला

Many officers got promotion and transfer in Tata Steel

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

टाटा स्टील प्रबंधन ने कई अधिकारियों को प्रमोशन देकर नयी जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं कई अधिकारियों का तबादला किया गया है. गुरुवार को इस संबंध में टाटा स्टील के सीइओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन के आदेश से सर्कुलर जारी किया गया है. नया आदेश 15 अप्रैल से प्रभावी होगा. आदेश के तहत मर्चेंट मिल के हेड अॉपरेशन राजेश कुमार को प्रोन्नति देकर चीफ बनाये गये हैं. जमशेदपुर से काम करते हुए वे मैन्युफैक्चरिंग लॉन्ग प्रोडक्ट चीफ को सीधे रिपोर्ट करेंगे. सतीश यू वल्कर को हेड मैन्युफैक्चरिंग (आटो एंड एलाइड प्रोडक्ट्स) से लॉन्ग प्रोडक्ट डिवीजन के वायर डिवीजन का नया चीफ अॉपरेशन बनाया गया है. वे तारापुर से काम करते हुए ग्लोबल वायर इंडिया के एक्जीक्यूटिव इंचार्ज को रिपोर्ट करेंगे. वहीं जॉब रोटेशन पॉलिसी के तहत हेड मैन्युफैक्चरिंग (एलआर, जीआइ एंड एलाइड प्रोडक्ट्स) का तबादला वायर प्लांट में (ऑटो एंड एलाइड प्रोडक्ट) में किया है. वे एक मई से तारापुर से काम करते हुए अॉपरेशन चीफ को रिपोर्ट करेंगे.

वहीं मार्केटिंग एंड सेल्स, बेयरिंग के हेड मार्केटिंग जयंत चक्रवर्ती का तबादला हेड मार्केटिंग प्लानिंग एंड प्रोसेस इम्प्रूवमेंट कर नयी जिम्मेदारी सौंपी है. जयंत खड़गपुर से काम करते हुए विभागीय चीफ को रिपोर्ट करेंगे. चीफ इंजीनियरिंग (आयरन मेकिंग) अरविंद कुमार सिंह को बेहतर प्रदर्शन के आधार पर आइएल-3 से आइएल-2 में प्रमोट किया है. वे पूर्व की तरह जाजपुर से काम करते हुए चीफ डिजाइन एंड इंजीनियरिंग प्रोसेस को रिपोर्ट करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें