13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : टिमकेन यूनियन के आस्तिक महतो फिर से निर्विरोध बने अध्यक्ष

Jamshedpur News : टिमकेन वर्कर्स यूनियन का 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर बुधवार को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी गयी. यूनियन अध्यक्ष पद के लिए एक बार फिर आस्तिक महतो निर्विरोध चुने गये हैं.

महामंत्री विजय यादव मुकाबले में फंसे, राज किशोर प्रसाद ने दी चुनौती

15 कमेटी मेंबरों में से 11 निर्विरोध चुने गए, दो विभाग में चार पद पर होगा मुकाबला

Jamshedpur News :

टिमकेन वर्कर्स यूनियन का 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर बुधवार को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी गयी. यूनियन अध्यक्ष पद के लिए एक बार फिर आस्तिक महतो निर्विरोध चुने गये हैं. महामंत्री विजय यादव चुनावी मुकाबला में फंस गये हैं. इस पद के लिए राज किशोर प्रसाद ने अपनी दावेदारी कर विजय यादव को चुनौती दी है. 15 कमेटी मेंबर्स के पद में से 11 निर्विरोध चुने गये हैं. केवल दो चुनाव क्षेत्र में ही मुकाबले के आधार पर कमेटी मेंबरों का चुनाव होगा. रेल सेल में अशोक कुमार सिंह, देवदुलाल सरकार और सुदामा प्रसाद सिंह के बीच मुकाबला होगा, जबकि क्वालिटी सेक्शन में चंद्रशेखर, पीसी सिन्हा और रवींद्र कुमार सिन्हा के बीच मुकाबला होने जा रहा है. इस चुनाव में महासचिव और कोषाध्यक्ष के 1-1 पद, डिप्टी प्रेसिडेंट के 2 पद व वाइस प्रेसिडेंट के 4 पद व असिस्टेंट सेक्रेटरी के 4 पद के लिए चुनाव होंगे. हर पद पर मुकाबला होने जा रहा है. डिप्टी प्रेसिडेंट के दो पद के लिए चार लोग मैदान में हैं, जबकि उपाध्यक्ष के चार पद के लिए 8 लोग चुनाव मैदान में हैं. सहायक सचिव के चार पद पर 8 प्रत्याशी हैं. कोषाध्यक्ष के एक पद पर दो लोगों के बीच मुकाबला है.

टिमकेन यूनियन के उम्मीदवार व निर्विरोध की सूची

पद उम्मीदवारअध्यक्ष आस्तिक महतो (निर्विरोध)महामंत्री विजय यादव और राज किशोर प्रसाद

डिप्टी प्रेसीडेंट अनिल कुमार पांडेय, आरएस सिंह, रवींद्र प्रसाद, जाहिर अहमद सिद्दिकीवाइस प्रेसिडेंट पवन कुमार शर्मा, राजीव मंडल, रूद्राशीष महतो, शिवशंकर पालित, श्रीकांत दत्ता, शुभाशीष प्रधान, सुधीर कुमार राय और वीरेंद्र प्रसाद

सहायक सचिव अरूण कुमार, बब्लू कर्मकार, बलराम प्रसाद, बृंद कुमार, कमलेश कुमार यादव, आरके वर्मा, सुबोध कुमार रे और तपन कुमार महतोकोषाध्यक्ष अजय कुमार भौतिका और स्वप्न कुमार महतो

15 कमेटी मेंबर्स में 11 निर्विरोध चुने गये

विभाग सीटों की संख्या उम्मीदवार

1.रेल सेल 02 अशोक कुमार सिंह, देवदुलाल सरकार और सुदामा प्रसाद सिंह

2.मेंटेनेंस, टूल रूम 02 दिनेश प्रसाद और के राजू राव (निर्विरोध)3.कोन सेल 03 राणा लाहिड़ी, श्रीनिवास प्रसाद और सुरेश रविदास (निर्विरोध)

4.कप सेल 02 दीपक कुमार शर्मा और गुरूचरण मांझी (निर्विरोध)5.हीट ट्रीटमेंट 02 दिनेश कुमार महतो और कन्हैया यादव (निर्विरोध)

6.रोलर सेल 01 इन्द्रदेव मंडल (निर्विरोध)7.स्टोर 01 संजीव कुमार (निर्विरोध)

8.क्वालिटी 02 चन्द्रशेखर, पीसी सिन्हा और रवींद्र कुमार सिन्हा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel