33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलमा में बाघ का आतंक, गौशाला के बैल का किया शिकार, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

Tiger Terror in Dalma: दलमा में एक बार फिर बाघ ने एक बैल का शिकार किया है. इसकी खबर मिलते ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वन विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

Tiger Terror in Dalma: पूर्वी सिंहभूम के दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी में बाघ की मौजूदगी से ग्रामीणों और पर्यटकों में दहशत है. रविवार रात और सोमवार को दलमा बूढ़ा बाबा शिव मंदिर की गौशाला के बैल को बाघ ने अपना शिकार बनाया. गौशाला की देख-रेख करने वाले झाजल बाबा ने घटना की जानकारी मंदिर प्रबंधन को दी. इसके बाद वन विभाग ने सुरक्षा उपायों के तहत उस क्षेत्र में पर्यटकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही ग्रामीणों और पर्यटकों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है.

दिसंबर से दलमा में घूम रहा है बाघ

बाघ दिसंबर 2024 से लगातार दलमा जंगल में घूम रहा है. अब तक मंदिर की गौशाला की 5 से 6 गायों का शिकार कर चुका है. आश्रम के साधु-संत और ग्रामीणों में इससे भय का माहौल है. दलमा के डीएफओ सबा आलम अंसारी ने बाघ की मौजूदगी की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि यह बाघ की प्रवृत्ति है.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न

डीएफओ बोले- लोगों को सावधानी बरतने की दी है हिदायत

डीएफओ ने कहा कि वन विभाग स्थिति पर नजर बनाये हुए है और टकराव से बचने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है. स्थानीय ग्रामीणों को सतर्क कर दिया गया है. जंगल में जाने वालों को सावधानी बरतने की हिदायत दी गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बंगाल होते हुए वापस दलमा लौटा था बाघ

चांडिल और चौका के बीच जंगल में 31 दिसंबर 2024 को बाघ के होने की पुष्टि की गयी थी. इसके बाद से यह बाघ बंगाल होते हुए वापस दलमा पहुंचा और कैमरों में इसकी गतिविधियां दर्ज हुईं हैं. वन विभाग ग्रामीणों के साथ समन्वय बनाकर निगरानी बढ़ा रहा है.

इसे भी पढ़ें

लोकसभा में किसने कहा- संताल परगना को अलग राज्य बनाएं, झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने पर करें विचार

गैंगस्टर अमन साहू के शव को बर्फ की सिल्ली में रखकर एंबुलेंस से भेजा रांची

आईएसएम धनबाद क्यूएस रैंकिंग में भारत में अव्वल, विश्व में 20वें नंबर पर

होली से पहले हेमंत सोरेन ने की हाई लेवल मीटिंग, पुलिस को दिये ये निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें