Jamshedpur news.
पूर्वी सिंहभूम जिले में सामाजिक सुरक्षा विभाग ने 3.60 लाख स्वीकृत लाभुकों को उनके मंईयां सम्मान योजना की राशि बैंक खाता में भेजने की कार्यवाही की गयी. ढाई हजार रुपये के हिसाब से तीन माह की कुल साढ़े सात हजार रुपये जिले के करीब 2.83 लाख लाभुकों को डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से लाभुकों को राशि उनके बैंक खातों में भेजी गयी है. वहीं 77 हजार लाभुक नॉन डीबीटी लाभुक हैं. उनकी राशि बैंक खाता में भेजने में अलग से कार्यवाही की गयी. गौरतलब हो कि पूर्वी सिंहभूम जिले में मंईयां सम्मान योजना के तहत जनवरी से मार्च 2025 तक की साढ़े चार करोड़ राशि का आवंटन 2024-25 में अंतिम समय में मिला था. जिला समाज सुरक्षा विभाग ने आवंटन की निकासी की थी. चूंकि पिछले चार दिनों से अवकाश के कारण बैंक बंद था. बैंक खुलने के बाद गुरुवार को जिले के 3.60 लाख लाभुकों को उनके मंईयां सम्मान योजना की राशि बैंक खाता में भेजने की कार्यवाही की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है