जमशेदपुर. टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी (टीएसडीपीएल) के तीन कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ो नौकरी पाओ स्कीम के तहत अपने बच्चों को नौकरी दी है. प्रबंधन की ओर से स्कीम निकाली गयी थी. उसमें सीआर प्लांट के दो कर्मचारी सिद्धेश्वर शुक्ला, संतोष पांडेय और बारा प्लांट से जोगेश्वर महतो ने आवेदन दिया था. जिसको प्रबंधन ने स्वीकार किया. गुरुवार को प्रबंधन और यूनियन ने संयुक्त रूप से तीनों कर्मचारियों को बारा सभागार में माला, शॉल और गिफ्ट वाउचर दे कर विदाई दी. कार्यक्रम का संचालन ट्रेनी एचआर इशू श्रेया ने किया. कार्यक्रम में मौजूद कंपनी के जीएम अश्वनी कुमार ने कहा की कंपनी हमेशा से युवाओं से भरी पड़ी रही है. अब एक ऐसा समय आ गया है. जब हम अपने पुराने साथी अलविदा कर रहे है और अपने परिजनों को यहां कार्य करने के अवसर दे रहे हैं. यूनियन महासचिव अमन ने हर संभव आवश्यकता अनुसार सहयोग करने और आगे भी सहयोग की बात कहीं. तीनों कर्मचारियों ने प्रबंधन और यूनियन का आभार जताया. तीनों कर्मचारियों के बच्चों के योगदान की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. कार्यक्रम में प्रबंधन की ओर से अश्वनी कुमार, आनंद विवेक, प्रियंका, सचिन झा और यूनियन की ओर से महामंत्री अमन, सचिदानंद, एस बी राणा, दिनेश कुमार, अनीश झा, आर रवि, रमेश चौधरी, राकेश कुमार, रंजन मिश्रा, त्रिदेव सिंह, मनोज सिंह, बी डी सिंह, प्रमोद उपाध्याय, हरी शंकर प्रसाद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है