Jamshedpur news.
करनडीह स्थित रिमांड होम का जल्द एक्सटेंशन होगा. मौजूदा वर्षों पुराना रिमांड होम का जीर्णोद्धार कर एक आदर्श रिमांड होम बनेगा. इसका प्रस्ताव तैयार किया गया है. सब कुछ ठीक रहा, तो एक से डेढ़ साल के अंदर पूर्वी सिंहभूम जिले में मॉडर्न रिमांड बने जायेगा. सूत्रों के मुताबिक यहां बनने वाले रिमांड होम व सेल्टर होम के यूनिट में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम होगा. रिमांड होम में मॉडर्न सुविधाएं हाइटेक, सरल और उपयोगी होगी. इस बाबत झारखंड सरकार समाज कल्याण विभाग के अधीन संचालित रिमांड होम के एक्सटेंशन के लिए 1.20 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है. इसके खर्च के लिए सर्वे कर इसका विस्तृत खाका तैयार किया गया है. सूत्रों के मुताबिक रिमांड होम का एक्सटेंशन को लेकर मौजूदा रिमांड होम के आगे की 20 हजार वर्गफीट जमीन का चयन भी किया गया है. सरकारी जमीन का हस्तांतरण के लिए अंचल कार्यालय ने कागजी प्रक्रिया की है, जबकि विभाग की मंजूरी मिलते ही इसका निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. इसमें एक्सटेंशन वर्क के साथ पुराना रिमांड होम की मरम्मत, रंगाई-पुताई भी की जायेगी.एक्सटेंशन में यह बनेगा : जुबनाइल बोर्ड कार्यालय, सीडब्ल्यूसी का कार्यालय, रिक्रियेशन क्लब, खेल, मनोरंजन व विकास के लिए अन्य यूनिट, कमरा, बच्चा वार्ड, शौचालय-स्नानगृह, पेयजलापूर्ति, बिजली का इंतजाम, कॉमन हॉल व सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है