Jamshedpur news.
डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में चल रहे नये अस्पताल में इस समय ओपीडी चलाया जा रहा है. वहीं साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में चल रहे वार्ड को भी नये अस्पताल में शिफ्ट करना है. इसे लेकर मंगलवार को अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरके मंधान ने सभी विभाग के एचओडी के साथ बैठक की.इसमें वार्ड को कैसे शिफ्ट किया जा सकता है, उस पर चर्चा की गयी. इसके साथ ही कौन सा वार्ड पहले भेजना है, उस पर भी चर्चा की गयी. वहीं अस्पताल में चल रहे हार्ट, कैंसर व न्यूरो संबंधित ओपीडी की क्या स्थिति है, प्रतिदिन कितने मरीज आ रहे हैं, उसमें संसाधन की क्या स्थित है, कौन-कौन उपकरणों की खरीदारी हो चुकी है. सभी विषयों पर चर्चा की गयी, ताकि उन सभी कमी को दूर करते हुए वार्डों को नये अस्पताल में शिफ्ट किया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है