23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. सोनारी दोमुहानी क्षेत्र के चार अपार्टमेंट के लोग गंदे पानी और शौच के कारण बंधक जैसा हाल, सो रहा जेएनएसी

महुआ अपार्टमेंट, बिजली अपार्टमेंट, काकोली अपार्टमेंट और सयाली अपार्टमेंट

Jamshedpur news.

स्वच्छता अभियान को लेकर भले ही कई दावे किये जा रहे हों, लेकिन करीब एक हजार की आबादी वाला सोनारी दोमुहानी के तीन अपार्टमेंट के लोग सीवेज के गंदे पानी और शौच के कारण बंधक बने हुए हैं. लोगों को निकलना दूभर हो गया है. इनके सीवेज की लाइन पर लोगों ने कब्जा कर लिया है. दबंगों द्वारा नयी सीवेज लाइन बिछाने नहीं दिया जा रहा है, जबकि रिहायशी इलाकों से होकर सीवेज लाइन बिछाने के लिए स्थानीय लोग इजाजत नहीं दे रहे हैं.

सोनारी दोमुहानी इलाके में स्थित महुआ अपार्टमेंट, बिजली अपार्टमेंट, काकोली अपार्टमेंट और सयाली अपार्टमेंट सालों पहले बना था. अब उनका अपार्टमेंट का सीवेज लाइन जाम हो चुकी है. उनको नयी लाइन बिछाने की इजाजत नहीं मिल रही है. पीछे के इलाके में संगम विहार है. वहां से लोग पाइपलाइन बिछाने नहीं दे रहे हैं, जबकि बस्तियों के लोग भी बिछाने का काम नहीं किया जा रहा है. इसके अलावा आसपास के बालाका और गजेंद्र सदगुरु फ्लैट के लोगों को भी निकलना मुश्किल हो गया है, जबकि चारों ओर शौचालय का गंदा पानी फैला हुआ है. अपार्टमेंट के लोग नारकीय जिंदगी जीने को विवश हैं. पिछले आठ माह से शौच का पानी फ्लैट में जमा हुआ है.

विधायक समेत टाटा स्टील को भी कई बार बताया, फिर भी नरक

यहां के लोगों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन विधायक समेत टाटा स्टील को भी कई बार हम लोगों ने पत्र दिया है, उसके बावजूद भी नरक सी स्थिति बनी हुई है. गंदे पानी की वजह से अपार्टमेंट के तीन बुजुर्गों को डेंगू हो चुका है. इस गंदे पानी की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चे भी बीमार हो रहे हैं. चुनाव के बाद सब नेता वोट मांगने पहुंचते हैं और वादा करके चले जाते हैं उसके बाद वह भूल जाते हैं. यहां के लोगों ने जमशेदपुर के उपयुक्त से आग्रह किया है कि समस्या का निदान करायें. अपार्टमेंट के लोगों द्वारा अपने पैसे खर्च कर दो बार गंदे पानी को बाहर निकलवाया है. वहीं उनके द्वारा निजी खर्चे पर ड्रेन बनाने के लिए पाइप भी खरीदा गया है, लेकिन आसपास के बस्ती और अन्य कॉलोनी के लोग लगाने नहीं दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel