वित्त विभाग द्वारा बंचिंग से संबंधित जारी पत्र पर जतायी नाराजगी
Jamshedpur News :
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सोमवार को बड़ी संख्या में शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार पांडेय को ज्ञापन सौंपा गया और झारखंड सरकार के वित्त विभाग द्वारा बंचिंग से संबंधित जारी पत्र के विरोध में नाराजगी जतायी. संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि वित्त विभाग का पत्र भ्रम पैदा करने वाला है, जिसमें उत्क्रमित वेतनमान और बंचिंग दोनों का उल्लेख किया गया है, जबकि दोनों विषय का एक-दूसरे से कोई संबंध नहीं है. वर्ष 2014 में जिले के शिक्षकों का उत्क्रमित वेतनमान निर्धारित हुआ था, जिसे जिला लेखा पदाधिकारी ने सत्यापित भी किया था, लेकिन इसका लाभ आज तक नहीं मिला. हाल ही में सरकार ने उक्त आदेश को निरस्त कर दिया, जिससे शिक्षकों में आक्रोश और बढ़ गया है. संघ का कहना है कि 1 जनवरी 2006 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को छठे वेतनमान के प्रारंभिक वेतन से कम मूल वेतन की स्थिति में बंचिंग का लाभ दिया गया था. अब वित्त विभाग के हालिया आदेश से इस वेतन निर्धारण को अमान्य बताया गया है, जिससे शिक्षकों में भ्रम और असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. संघ के प्रतिनिधियों ने इस संबंध में वित्त विभाग से स्पष्ट मार्गदर्शन मांगने तथा तब तक लंबित वेतन का भुगतान नियमित रूप से करने की मांग की.प्रदर्शन में ये रहे शामिल
इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक सुनील कुमार, सरोज कुमार लेंका, संजय कुमार केसरी, माधिया सोरेन, अनिल राय, आशुतोष कुमार मिश्रा, राजकुमार रोशन, बासेत मार्डी, अरुण कुमार झा, मनोज कुमार, बूटा अर्चना, ममता कुमारी, स्टेला कुमारी, राजेश कुमार मिश्रा, मधुसूदन, अरुण कुमार ठाकुर, सुजीत कर्ण, दिलीप प्रसाद, गोपीनाथ हांसदा, मोहम्मद परवेज अंसारी समेत कई अन्य शिक्षक शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है