एजीएम 2 जुलाई को, नोएल टाटा की फिर से होगी नियुक्ति
Jamshedpur News :
टाटा स्टील का 118वां आमसभा (एजीएम) 2 जुलाई बुधवार को आहूत की गयी है. टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा के निधन के बाद टाटा स्टील की यह पहली आमसभा होगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आमसभा होगी. इसका एजेंडा शुक्रवार को जारी किया गया. इसके तहत डिविडेंड की घोषणा की जायेगी, जबकि बीते वित्तीय वर्ष 2024-2025 के वित्तीय परिणाम को जारी किया जायेगा. शेयरहोल्डरों की बातों को भी सुना जायेगा. इस बार कंपनी प्रबंधन ने अपने शेयरधारकों को 3 रुपये 60 पैसे प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने की घोषणा भी कर दी है. डिविडेंड की राशि पर टीडीएस भी की कटेगा. वार्षिक आमसभा के नोटिस के साथ ही इसका एजेंडा जारी किया गया है, जिसमें बोर्ड ऑफ डायरेक्टर और उच्च पदों पर आसीन पदाधिकारियों के वेतन को भी मंजूरी दी जायेगी. इसके अलावा नोएल टाटा की फिर से बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में नियुक्ति की जायेगी. सेक्रेटरियल ऑडिटर की भी नियुक्ति की जायेगी. पांच साल के लिए यह नियुक्ति की जा रही है. 2030 में कंपनी के 123वें आमसभा में फिर से नयी नियुक्ति की जायेगी. शुक्रवार को टाटा स्टील द्वारा आमसभा का नोटिस जारी किया गया और कंपनी का वित्तीय वर्ष 2024-2025 का वास्तविक आंकड़ा भी वार्षिक रिपोर्ट में पेश की है. वार्षिक रिपोर्ट में बताया गया कि टाटा स्टील ने भारत में 4.29 फीसदी का ग्रोथ कर 21.68 मिलियन टन का प्रोडक्शन किया है, जबकि पूरे टाटा स्टील समूह का 30.92 मिलियन टन प्रोडक्शन हुआ है, जो 3.28 फीसदी का ग्रोथ है. इसी तरह स्टील की डिलीवरी में भी ग्रोथ है. स्टील की डिलीवरी भारत में 20.94 मिलियन टन किया गया है, जिसमें पिछले साल के मुकाबले 5.20 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं, पूरे समूह का डिलीवरी 30.96 मिलियन टन हुआ है, जिसमें 5.33 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. टाटा स्टील के कुल टर्नओवर में कमी आयी है. टाटा स्टील का भारत में टर्नओवर 1,33,444 करोड़ रुपये रहा है, जो 6.58 फीसदी पिछले साल से कम है. वहीं, टाटा स्टील समूह का टर्नओवर इस साल 2,18,543 करोड़ रुपये रहा है, जो 4.64 फीसदी पिछले साल से कम है. टाटा स्टील का भारत में कुल मुनाफा टैक्स की देनदारी के बाद 13,803 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल से 6.12 फीसदी कम थी. वहीं, पूरे समूह का टैक्स की देनदारी के बाद का मुनाफा 3174 करोड़ रुपये रहा है, जिसमें 165 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है. पिछले साल कंपनी को 4909.61 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. नगद प्रवाह 23512 करोड़ रुपये वित्तीय वर्ष 2024-2025 में रहा है. टाटा स्टील के कर्मचारियों की उत्पादकता में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है. जारी किये गये आंकड़े के मुताबिक, 747 टन प्रति कर्मचारी प्रति वर्ष स्टील का प्रोडक्शन कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है