12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : टाटा स्टील जमीन लीज नवीकरण : गूगल मैप और ऑनलाइन नक्शा एप से होगा सर्वेक्षण

Jamshedpur News : टाटा स्टील को दी गयी जमीन के लीज नवीकरण की तैयारी शुरू हो गयी है. आगामी 1 जनवरी 2026 से अगले 30 वर्षों के लिए लीज नवीकरण किया जाना है.

एडीसी कार्यालय से पांचों टीम को टाटा लीज नवीकरण के दस्तावेज कराये गये उपलब्ध

नक्शा मिलते ही सर्वेक्षण व सत्यापन का काम धरातल पर होगा शुरू

Jamshedpur News :

टाटा स्टील को दी गयी जमीन के लीज नवीकरण की तैयारी शुरू हो गयी है. आगामी 1 जनवरी 2026 से अगले 30 वर्षों के लिए लीज नवीकरण किया जाना है. इसके लिए जिला प्रशासन ने सर्वेक्षण और सत्यापन कार्य में गूगल मैप और ऑनलाइन नक्शा एप का उपयोग करने का निर्णय लिया है. इससे समय की बचत होगी और जमीन पर बने ढांचे व खाली पड़ी जमीन की वास्तविक रिपोर्ट तैयार की जा सकेगी. एडीसी भगीरथ प्रसाद ने बताया कि फिलहाल पांचों सर्वेक्षण टीमों को लीज नवीकरण दस्तावेज उपलब्ध करा दिये गये हैं. पुराने नक्शे मिलते ही सर्वेक्षण और सत्यापन का कार्य धरातल पर शुरू हो जायेगा.

ज्ञात हो कि 20 अगस्त 2005 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की सरकार और टाटा स्टील लिमिटेड के बीच 10,852.291 एकड़ जमीन का लीज नवीकरण समझौता हुआ था. अब उसी जमीन का एक-एक इंच का विस्तृत सत्यापन किया जाना है.

डीसी कर्ण सत्यार्थी ने हाल ही में पांच टीमों का गठन किया है. इनमें जमशेदपुर, मानगो, पटमदा, पोटका और बोड़ाम अंचल के सीओ, 24 राजस्व उपनिरीक्षक, 10 अमीन और टाटा स्टील के 10 अधिकारी शामिल हैं.

वर्जन…

लीज नवीकरण को लेकर सर्वेक्षण व सत्यापन के लिए पांचों टीमों को काम समझा दिया गया है. किसी समस्या की स्थिति में वरीय अधिकारियों से संपर्क कर समाधान निकालने और रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं.

भगीरथ प्रसाद, एडीसी, पूर्वी सिंहभूमB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel