जमशेदपुर. टाटा स्टील खेल विभाग की ओर से रविवार को टाटा स्टील इंटर जेडीसी क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. पुरुष टीम वर्ग में इक्यूएमएस चैंपियन बनी. एचआरएम को दूसरा स्थान मिला. महिला वर्ग में सिंटर प्लांट विजेता व एचआरएम उपविजेता रहा. व्यक्तिगत पुरुष वर्ग में इंजीनियरिंग सर्विस के जुशन किस्कू विजेता बने. एसएमडी के सुधाकर दास दूसरे व इंजीनियरिंग सर्विस के बाबा त्रिलोकनाथ तीसरे स्थान पर रहें. महिला वर्ग में सिंटर प्लांट के एथलीटों का बोलबाला रहा. सिंटर प्लांट की कल्याणी बेसरा, गीता हांसदा व विद्यात्मा रानी क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं. इस प्रतियोगिता में विभिन्न जेडीसी यूनिट्स के 120 एथलीटों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकुल विनायक चौधरी (चीफ स्पोर्ट्स), और संजय कुमार सिंह ( वाइस प्रेसिडेंट, टाटा वर्कर्स यूनियन), थे. दोनों ने फ्लैग ऑफ करके दौड़ की शुरुआत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

