21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाटा स्टील बोनस समझौता: कर्मचारियों के बीच बंटेगा 303.13 करोड़ रुपये बोनस, इस दिन मिलेगी राशि

Tata Steel Bonus: टाटा स्टील के कर्मचारियों को मिलने वाले बोनस की राशि समझौते के बाद बढ़ा दी गयी है. समझौते में तय हुआ कि कर्मचारियों के बीच 303.13 करोड़ रुपये बोनस बंटेगा. बोनस की राशि कर्मचारियों के अकाउंट में 6 सितंबर को आ जायेगी.

Tata Steel Bonus | जमशेदपुर, ब्रजेश सिंह: टाटा स्टील के कर्मचारियों का बोनस समझौता आज गुरुवार को हो गया. इसके तहत कर्मचारियों को 303.13 करोड़ बोनस के मद में मिलेगा. पिछले साल भी 303.13 करोड़ रुपये बोनस के मद में दिया गया था. कंपनी का मुनाफा घटने के बावजूद बोनस की राशि को समान ही रखा गया है. 6 सितंबर को सभी कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में बोनस की राशि भेज दी जायेगी.

30.30 करोड़ रुपये अधिक बोनस

टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नू और पूरी टीम के आग्रह पर बोनस समझौता की राशि को बढ़ाया गया. तय फार्मूला के तहत बोनस के मद में 272.83 करोड़ रुपये ही मिलना था. लेकिन आपसी सहयोग और यूनियन के आग्रह पर बोनस की राशि को पिछले साल की तरह का 303.13 करोड़ ही बोनस देने की घोषणा कर दी गयी. यूनियन के आग्रह पर 30.30 करोड़ रुपये अधिक बोनस दिया गया है.

औसतन बोनस 1.33 लाख रुपये

टाटा स्टील के कुल 25907 कर्मचारियों (जमशेदपुर में 14461और ट्यूब में 11446 कर्मचारी) को बोनस की यह राशि दी जाएगी. इसके तहत जमशेदपुर में 153.44 करोड़ रुपये दिया जायेगा.औसतन बोनस प्रत्येक कर्मचारी को 1,33,178 रुपये दिया जायेगा. ओल्ड सीरीज के कर्मचारियों को अधिकतम 3,92,213 रुपये मिलेगा. एनएस ग्रेड के लिए अधिकतम बोनस 1,10,547 रूपये और न्यूनतम 39,004 रुपये मिलेगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

कंपनी ने बोनस मद में 30.30 करोड़ रुपये अतिरिक्त दिये

बोनस मद में 272.83 करोड़ रुपये मिलने थे, लेकिन टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन, चीफ पीपुल ऑफिसर अतरई सान्याल और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु के बीच बातचीत में तय किया गया कि कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए राशि बढ़ायी जाये. इसके बाद प्रबंधन ने बोनस मद में 30.30 करोड़ रुपये अतिरिक्त दिये. जिससे बोनस की राशि पिछले साल की तरह 303.13 करोड़ रुपये हो गयी. यह राशि बेसिक और डीए का 16.69 फीसदी है.

इन्हें नहीं मिलेगा लाभ

समझौते के तहत 303.13 करोड़ रुपये बोनस राशि में मेरामंडली और एनआइएनएल के कर्मचारियों को हिस्सा नहीं दिया जायेगा. टीएसटीएल या टीएसटीएस जैसी सहयोगी कंपनियों के कर्मचारियों को भी इसमें से राशि नहीं दी जायेगी.

बोनस समझौता में ये रहे मौजूद

त्रिपक्षीय बोनस समझौता में सरकार की तरफ से उप श्रमायुक्त अरविंद कुमार मौजूद रहे. मैनेजमेंट की ओर से एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन, चीफ पीपुल ऑफिसर अतरई सान्याल, वीपी सीएस डीबी सुंदर रामम, वीपी चैतन्य भानु, वीपी पीयूष गुप्ता, वीपी प्रोबाल घोष, वीपी अक्षय खुल्लर, वीपी फाइनांस संदीप भट्टाचार्य, सीएचआरओ जमशेदपुर जुबिन पालिया, सीएचआरओ राजेश चिंतक, चीफ ग्रुप आइआर राहुल दुबे, चीफ एचआरएम वर्क्स मुकेश अग्रवाल, पीइओ देबाशीष चौधरी और टाटा वर्कर्स यूनियन की तरफ से अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महामंत्री सतीश सिंह, उपाध्यक्ष शहनवाज आलम, संजीव तिवारी, राजीव चौधरी, संजय सिंह, सहायक सचिव नितेश राज, अजय चौधरी, श्याम बाबू और कोषाध्यक्ष आमोद दुबे मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें

झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन खतरे से बाहर, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट

ACB की बड़ी कार्रवाई, 20 हजार रुपए रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार

Hazaribagh News: 23 हजार से अधिक विद्यार्थियों के बीच बांटे गये 2.80 करोड़ रुपये

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel