22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hazaribagh News: 23 हजार से अधिक विद्यार्थियों के बीच बांटे गये 2.80 करोड़ रुपये

Hazaribagh News: सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से 12वीं तक के कुल 23,370 विद्यार्थियों के बीच 2 करोड़ 80 लाख 44 हजार राशि का वितरण किया गया. प्रत्येक विद्यार्थी को 1200 रुपये डीबीटी के माध्यम से मिले हैं. इस राशि से विद्यार्थी दो जोड़ी ड्रेस, जूता एवं मौजा की खरीदारी करेंगे.

Hazaribagh News | हजारीबाग, आरिफ: हजारीबाग जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से 12वीं तक के कुल 23,370 विद्यार्थियों के बीच 2 करोड़ 80 लाख 44 हजार राशि का वितरण किया गया. यह राशि विद्यार्थियों को सत्र 2025-26 के लिए डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी गयी है. इस राशि से विद्यार्थी दो जोड़ी ड्रेस, जूता एवं मौजा की खरीदारी करेंगे. विभाग ने एक विद्यार्थी के लिए 1200 रुपये आवंटित किया है. उल्लेखनीय है कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत सरकारी स्कूल के कक्षा 1 से 12वीं में अध्यनरत सभी कोटि के विद्यार्थियों को ड्रेस, जूता, मौजा एवं स्वेटर के लिए प्रतिवर्ष झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से पैसे मिल रहे हैं.

दारू प्रखंड में सबसे अधिक राशि ट्रांसफर

सबसे अधिक 80.55 प्रतिशत राशि का वितरण दारू प्रखंड में किया गया है. वहीं, सबसे कम चलकुसा प्रखंड में 00.12 प्रतिशत राशि ट्रांसफर हुआ है. विद्यार्थियों का बैंक खाता उपलब्ध नहीं होने के कारण पहले फेज में आधे से भी कम 41.61 प्रतिशत राशि ही ट्रांसफर हुई है. इसमें बरही प्रखंड में 44.29, बड़कागांव प्रखंड में 04.30, बरकट्ठा प्रखंड में 56.82, विष्णुगढ़ प्रखंड में 26.19, चौपारण प्रखंड में 42.56, चुरचू प्रखंड में 60.04, डाडी प्रखंड में 70.88, सदर प्रखंड में 43.68, इचाक प्रखंड में 33.04, कटकमदाग प्रखंड में 70.78, कटकमसांडी प्रखंड में 36.28, केरेडारी प्रखंड में 56.65, पदमा प्रखंड में 49.16 एवं टाटीझरिया प्रखंड में 58.51 प्रतिशत राशि का ट्रांसफर किया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

10250 विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट में एरर

जिले में कक्षा 9 से 12वीं तक में अध्ययनरत विद्यार्थियों की संख्या 56163 है. इसमें 33620 विद्यार्थियों का बैंक खाता उपलब्ध हुआ है. उपलब्ध विद्यार्थियों के 23370 बैंक खाते में राशि का ट्रांसफर किया गया है. शेष 10250 विद्यार्थियों का बैंक खाता एरर बता रहा है. इस ओर शिक्षा अधिकारी गंभीरता पूर्वक काम कर रहे हैं.

बरही प्रखंड में सबसे अधिक विद्यार्थी

सबसे अधिक बरही प्रखंड में 7570 विद्यार्थी कक्षा 9 से 12वीं में अध्ययनरत हैं. सबसे कम कटकमदाग प्रखंड में 1085 विद्यार्थी अध्यनरत हैं. वहीं, बड़कागांव प्रखंड में 4159, बरकट्ठा प्रखंड में 6089, विष्णुगढ़ प्रखंड में 5621 चलकुसा प्रखंड में 2532, चौपारण प्रखंड में 6276 चुरचू प्रखंड में 1817, डाडी प्रखंड में 1868, दारू प्रखंड में 1455, सदर प्रखंड में 3265, इचाक प्रखंड में 3169, कटकमसांडी प्रखंड में 4010, केरेडारी प्रखंड में 3082, पदमा प्रखंड में 2502 एवं टाटीझरिया प्रखंड में 1663 विद्यार्थी कक्षा नौ से 12वीं में अध्ययनरत हैं.

इसे भी पढ़ें

वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे सीएम हेमंत सोरेन, इस दिन पहुंचेंगे पटना

अमेरिकी टैरिफ का झारखंड में असर: 80 फीसदी ऑर्डर हुए कैंसिल, ओरिएंट क्राफ्ट को सबसे बड़ा झटका

Aaj Ka Mausam: झारखंड के 20 जिलों में आज तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात, 29 अगस्त से फिर भारी बारिश

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel