Hafizul Hasan Health Update: झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक मंत्री सह मधुपुर विधायक हफीजुल हसन की आज गुरुवार की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने उनके स्वास्थ्य को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट में मंत्री हफीजुल हसन की स्थिति खतरे से बाहर है. फिलहाल 24 घंटे मंत्री को ऑब्जर्वेशन में रखा जायेगा.
सुबह से मंत्री को हो रही थी बेचैनी
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि आज गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे हफीजुल हसन को बेचैनी महसूस हो रही थी. उन्हें काफी पसीना आ रहा था. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में पारस अस्पताल लाया गया. सीटी स्कैन समेत कई अन्य जांच करने के बाद आयी प्रारंभिक रिपोर्ट में हफीजुल हसन की स्थिति खतरे से बाहर है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
फूड एलर्जी और निमोनिया के लक्षण
मंत्री इरफान अंसारी ने बताया कि हफीजुल हसन के दिल में कोई परेशानी नहीं है. उनके लंग्स में कुछ दिक्कत आ गयी थी. उन्हें फूड एलर्जी हो गयी थी. साथ ही निमोनिया के कुछ लक्षण पाये गये हैं. 24 घंटे ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद मंत्री की स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया जायेगा कि उनको इलाज के लिए दिल्ली भेजा जायेगा या यहीं इलाज जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें
वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे सीएम हेमंत सोरेन, इस दिन पहुंचेंगे पटना
अमेरिकी टैरिफ का झारखंड में असर: 80 फीसदी ऑर्डर हुए कैंसिल, ओरिएंट क्राफ्ट को सबसे बड़ा झटका

