जमशेदपुर. टाटा मोटर्स खेल विभाग की ओर से टीएमएल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, टेल्को में आयोजित इंटर स्कूल व अंतर विभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हो गया. अंतर विभागीय वर्ग के फाइनल में टाटा कमिंस की टीम ने सफारी रॉयल्स को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया. टाटा कमिंस के अभिषेक कुमार बेस्ट प्लेयर चुने गये. वहीं, इंटर स्कूल वर्ग के फाइनल में विग इंग्लिश स्कूल की टीम ने विवेक विद्यालय को 3-0 से मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया. विग इंग्लिश स्कूल के अंश कुमार को बेस्ट प्लेयर के खिताब से नवाजा गया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट के हेड अमित कुमार सिंह , टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, यूनियन महामंत्री आरके सिंह , रजत कुमार सिंह (हेड, टाउन एडमिनिस्ट्रेशन), अमर प्रताप सिंह (टाउन एडमिनिस्ट्रेशन टाटा मोटर्स) मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

