आदित्यपुर स्टेशन को सैटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित करने की पहल, 15 मई तक ट्रायल संचालन
Jamshedpur News :
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर भीड़ कम करने और शहर के दूसरे छोर पर रेल सुविधा को सुदृढ़ करने की दिशा में रेलवे कदम बढ़ाया है. इसी के तहत बुधवार से आदित्यपुर स्टेशन से टाटा-हटिया मेमू ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया. इसे रेलवे की दीर्घकालिक योजना के तहत टाटानगर को सैटेलाइट स्टेशन बनाने की प्रक्रिया की पहली कड़ी मानी जा रही है. सुबह 4:30 बजे जब ट्रेन आदित्यपुर स्टेशन से रवाना हुई, तो वहां रेलवे के वरीय अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे. मौके पर झारखंड चेतना मंच के संयोजक सुरेशधारी ने रेलवे अधिकारियों, ड्राइवर और गार्ड का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया और कहा कि यह आदित्यपुरवासियों के लिए बड़ी सौगात है. हम उम्मीद करते हैं कि यहां से और भी ट्रेनों का संचालन जल्द शुरू होगा.15 मई तक ट्रायल रन, आगे और ट्रेनों की योजना
इस मेमू ट्रेन का परिचालन 15 मई तक ट्रायल के तौर पर किया जा रहा है. यदि प्रतिक्रिया सकारात्मक रही, तो इसे नियमित किया जायेगा. रेलवे द्वारा तैयार प्रस्तावों में टाटा-विशाखापत्तनम, सुवर्णरेखा एक्सप्रेस, टाटा-आसनसोल इंटरसिटी, साउथ बिहार एक्सप्रेस, टाटा-थावे और इतवारी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को आदित्यपुर से चलाने की योजना है. डीआरएम स्तर पर सभी प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजे गये हैं.यात्रियों की ट्रेनें छूटी, सूचना के अभाव में हंगामा
इस परिवर्तन की पूर्व सूचना न मिलने से कई यात्री टाटानगर स्टेशन पहुंच गये, जहां उन्हें बताया गया कि उनकी ट्रेन अब आदित्यपुर स्टेशन से रवाना हो चुकी है. इससे कई यात्रियों की ट्रेनें छूट गयी और सुबह-सुबह टिकट काउंटर पर हंगामे की स्थिति बन गयी. हालांकि रेलवे अधिकारियों ने स्थिति को संभाल लिया, लेकिन यात्रियों ने सूचना तंत्र की कमजोरी पर नाराजगी जतायी.स्थानीय विकास की दिशा में एक नयी पहल
रेलवे का मानना है कि आदित्यपुर स्टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरू होने से सरायकेला-खरसावां, कांड्रा, गम्हरिया, चांडिल क्षेत्र के हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. यह न सिर्फ टाटानगर की भीड़ को कम करेगा, बल्कि भविष्य में आदित्यपुर को एक प्रमुख रेल केंद्र के रूप में स्थापित करने का रास्ता भी खोलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

