टाटा समूह की यूनियनों ने पुणे में तीन दिवसीय लीडरशिप कोर्स में लिया हिस्सा वरीय संवाददाता, जमशेदपुर पुणे स्थित टीएमटीसी में सोमवार से तीन दिवसीय यूनियन लीडरशिप कोर्स की शुरुआत हुई, जिसमें टाटा समूह की विभिन्न कंपनियों की यूनियनों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन टाटा स्टील की उपाध्यक्ष (एचआरएम) अत्रेयी सान्याल ने किया.उन्होंने कहा कि ट्रेड यूनियनों को वैश्विक स्तर पर स्टील व्यवसाय की वर्तमान स्थितियों और चुनौतियों पर प्रशिक्षित होना चाहिए, ताकि वे संगठन को मजबूत बनाने में बेहतर योगदान दे सकें. टाटा केमिकल के पूर्व सीएचआरओ नंदा ने भविष्य के कार्यस्थल और यूनियन की भूमिका पर सत्र लिया. टाटा स्टील के चीफ एचआरएम जुबिन पालिया और रत्नेश चौबे ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. महामंत्री सतीश सिंह का टीम ने मनाया जन्मदिन :पुणे में टाटा वर्कर्स यूनियन के महामंत्री सतीश सिंह का जन्मदिन शहर की विभिन्न यूनियनों की ओर से केक कटिंग कर मनाया गया. इसमें झारखंड इंटक के प्रदेश अध्यक्ष सह शहर के विभिन्न यूनियनों के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, संजीव चौधरी, सतीश कुमार सिंह, शैलेश कुमार सिंह,शाहनवाज आलम, संजीव तिवारी, राजीव चोधरी, संजय सिंह, श्याम बाबू, नितेश राज, आमोद दुबे अजय चौधरी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है