जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार से दो दिवसीय फाउंडर्स डे स्पोर्ट्स की शुरुआत हुई. संस्थापक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन कुल 26 इवेंट हुए. इसमें कई खेलों के हिट हुए. सोमवार को प्रतियोगिता का समापन होगा. रविवार को कई इवेंट में टाटा स्टील के आला अधिकारी भी हाथ आजमांगे. इसमें सबसे दिलचस्प टग ऑफ वॉर की स्पर्धा होगी. वर्क्स व नन वर्क्स के बीच रस्साकशी का महा मुकाबला होगा. विभिन्न ट्रेनिंग सेंटर व एकेडमी के प्रशिक्षुओं द्वारा मार्च पास्ट प्रस्तुत किया जायेगा. फाउंडर्स डे स्पोर्ट्स में ट्रांसपर्सन भी हिस्सा ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

