एक पन्ने में लगाया शो-कॉज, दूसरे में तत्काल निष्कासन रद्द की मांग
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
टाटा कमिंस कंपनी में शनिवार को एक पोस्टर लगाया गया है. अब यह पोस्टर कर्मचारियों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन के पूर्व सहायक सचिव धीरज सिंह के नाम से यह पोस्टर लगाया गया है. धीरज सिंह के नाम पर लगे पोस्टर एक पन्ने में टीसी कर्मचारी यूनियन की ओर से आठ फरवरी 2023 को उनके खिलाफ जारी शो-कॉज नोटिस लगा है और दूसरे पन्ने में लिखा है कि मेरे द्वारा यूनियन पर लगाये गये तीन आरोप सत्यापित होते हैं, क्यों ना मेरा निष्कासन तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाये. मुझे टीसी कर्मचारी यूनियन से जवाब की अपेक्षा है.छह साल के लिए यूनियन से निष्कासित है धीरज सिंह
टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन के पूर्व सहायक सचिव धीरज सिंह यूनियन से छह साल के लिए निष्कासित है. आठ फरवरी 2023 को यूनियन अध्यक्ष और महामंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखने का आरोप में धीरज को शो-कॉज कर 72 घंटे में जवाब मांगा गया था. उन पर आरोप लगा था कि संगठन में रहकर किसी के बारे में अभद्र कहना या आपत्तिजनक बयानबाजी यूनियन विरोधी गतिविधि में शामिल है. नोटिस का जवाब तय समय सीमा में नहीं मिलने पर धीरज सिंह को छह साल के लिए यूनियन की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया. अब पोस्टर लगाकर धीरज सिंह फिर चर्चा में है. पोस्टर में लिखा है कि मुझे टीसी कर्मचारी यूनियन से जवाब की अपेक्षा है. अब जब सारे आरोप सत्यापित हो गये, तो मेरा निष्कासन तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाये. यह तो अब सबको पता है कि अध्यक्ष, महामंत्री ऑफ टेबुल चार साल के वेज के लिए राजी है. ऑफिस बियरर टेबल पर फिक्स मैच खेल रहे हैं. बिना काम के कमेटी मेंबर जो कि वेज से संतुष्ट हैं और सबने वेज पर साइन किया. धीरज का कहना है कि जब उनके खिलाफ लगाये गये आरोप झूठलाते हुए मुझे भ्रम फैलाने के आरोप में छह साल के निष्कासित किया गया. मुझे टीसी कर्मचारी यूनियन से जवाब की अपेक्षा है. इस संबंध में यूनियन नेतृत्व या कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है