झारखंड की एकमात्र महिला विश्वविद्यालय में अब तक नहीं बिजली-पानी की स्थायी व्यवस्था
Jamshedpur News :
नारी सशक्तिकरण की दिशा में पहल करते हुए झारखंड सरकार जहां एक ओर महिलाओं को ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ से जोड़कर उन्हें सशक्त बना रही है, वहीं दूसरी ओर राज्य की एकमात्र महिला विश्वविद्यालय- जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. सिदगोड़ा सूर्य मंदिर के समीप स्थित जमशेदपुर महिला यूनिवर्सिटी में गुरुवार को बिजली और पानी आपूर्ति ठप रहने के कारण छात्राओं को अंधेरे और भीषण गर्मी में परीक्षा देनी पड़ी.यूनिवर्सिटी में स्नातक स्तर की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गयी थी. परीक्षा के दौरान न तो बिजली थी, न ही पानी की कोई व्यवस्था. जेनरेटर भी काम नहीं कर रहा था, जिससे लिफ्ट बंद रही. छात्राओं को पहली मंजिल से लेकर छठी मंजिल तक सीढ़ियों से जाना पड़ा. कई कमरों में रोशनी न होने के कारण उन्हें अंधेरे में परीक्षा देनी पड़ी. गर्मी से बेहाल परीक्षार्थियों को यूनिवर्सिटी के स्टाफ द्वारा पानी मुहैया कराया गया. कई छात्राएं घर से ही पानी की बोतल लेकर आयी थीं. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात से ही बिजली कटी हुई थी. इसके बावजूद यूनिवर्सिटी द्वारा अन्य विकल्प की व्यवस्था नहीं की गयी.
15 मार्च तक स्थायी बिजली कनेक्शन का मिला था आश्वासन
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, बिजली की स्थायी आपूर्ति के लिए जुस्को के साथ संपर्क कर दो करोड़ रुपये सिक्योरिटी मनी जमा करा दी गयी है. 15 मार्च तक स्थायी कनेक्शन का आश्वासन मिला था, लेकिन अब तक कनेक्शन नहीं दिया गया है. गौरतलब है कि हाल ही में आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के पहुंचने पर भी बिजली गुल हो गयी थी, जिससे कार्यक्रम प्रभावित हुआ था.काम जारी है, जल्द ही सुधार की संभावना : कुलसचिव
कुलसचिव राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि पूर्व सरकार द्वारा केवल भवन निर्माण कराया गया, लेकिन पानी-बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं करायी गयीं. शिक्षा विभाग को सूचना दी गयी है और सरकार से संपर्क कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. आश्वासन दिया गया है कि इस माह के अंत तक बिजली की समस्या का समाधान हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है