विधायक ने उप नगर आयुक्त और वरीय अभियंताओं से की वार्ता
इंटकवेल के मोटर को आज रात तक चालू कर दें
विद्युत विभाग अभी शटडाउन न लें
Jamshedpur News :
विधायक सरयू राय ने शुक्रवार को मानगो में पानी, बिजली एवं यातायात की समस्या को लेकर नगर निगम के उप नगर आयुक्त, पथ निर्माण विभाग, जेबीवीएनएल और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता (यांत्रिक) के साथ वार्ता की. विधायक श्री राय ने मानगो स्थित कुंवर बस्ती नदी के किनारे इंटक वेल का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मानगो फ्लाईओवर और एनएच-33 उपरी पथ का निर्माण कार्य दुर्गा पूजा तक रोकें. विशेषकर भारी अर्थ मूवर (क्रेन-जेसीबी आदि) का परिचालन पूजा तक स्थगित रखें. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता से कहा कि मानगो पेयजल परियोजना के इंटक वेल में नया मोटर आज रात तक स्थापित कर दें और इंटकवेल में विद्युत पैनल लगाने का काम भी पूरा कर लें. अधिकारियों से विधायक ने कहा कि विद्युत विभाग मानगो की परियोजनाओं के लिए शनिवार से बिजली शटडाउन नहीं लें. मानगो में यातायात व्यवस्था के लिए अनुभवी पुलिस कर्मियों की पर्याप्त संख्या में तैनाती करें. विधायक सरयू राय ने कहा कि पिछले दो दिनों में कई नागरिकों ने मानगो में जलापूर्ति बाधित होने की शिकायत की है. बिजली कटी रहती है. यातायात जाम की स्थिति बदतर हो गयी है. पेयजल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बिजली नहीं रहने से जलापूर्ति बाधित हो रही है. विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाईओवर एवं उपरी पथ निर्माण में बिजली का शटडाउन लिया जा रहा है, इसलिए विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है. उन्होंने बताया कि फ्लाईओवर परियोजना के कारण बिजली उपकरणों और यूटिलिटी शिफ़्टिंग के कारण भी पर्याप्त बिजली नहीं दे पा रहे हैं. वहीं, पेयजल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इंटकवेल में विद्युत पैनल लगाने का काम तो पूरा हो गया है पर नये मोटर में बिजली कनेक्शन नहीं हो पाया है. सरयू राय ने इन सभी परेशानियों से नगर निगम के उपनगर आयुक्त को अवगत कराते हुए आज रात तक दूर कर लेने को कहा. उन्होंने कहा कि मां दुर्गा पूजा पंडालों के पट खुलने लगे हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ सड़कों पर बढ़ रही है. ऐसे में नागरिकों की सुविधा का ख्याल रखा जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

