Jamshedpur news.
टाटानगर से हावड़ा आने-जाने वाली स्टील एक्सप्रेस ट्रेन के 55 साल पूरे हो गये. 1970 से यह ट्रेन लगातार दौड़ रही है. मंगलवार को इस ट्रेन को 55 साल पूरे होने पर इसका जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान दक्षिण पूर्व जोन रेलवे फैंस क्लब के सदस्य मौजूद थे. मौके पर शशांक शेखर, अनुज कुमार पंडित, विकास कुमार, सोमाको तिरु समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. मौके पर ट्रेन के चालक, परिचालक, मैनेजर समेत अन्य लोगों के बीच मिठाइयां वितरित की गयी. इस दौरान शशांक शेखर ने बताया कि स्टील एक्सप्रेस जमशेदपुर के लोगों की धड़कन है. यह ट्रेन लगातार 1970 से चल रही है और टाटा से हावड़ा के बीच सेतु का काम करती है.‘हैपी बर्थडे स्टील एक्सप्रेस’ गाकर ट्रेन को रवाना किया
इस दौरान हैपी बर्थडे स्टील एक्सप्रेस गाना गाकर भी ट्रेन को विदा किया गया, जबकि पुराने बोर्ड को हटाकर यहां नया बोर्ड भी लगाया गया. एक अप्रैल 1970 को यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे द्वारा इस ट्रेन की शुरुआत की गयी थी. कोलकाता और हावड़ा की ओर जाने वाले लोगों के लिए स्टील एक्सप्रेस को लाइफलाइन माना जाता है, क्योंकि यह सुबह खुलती है और सुबह 11 बजे के पहले हावड़ा पहुंच जाती है. लोग वहां से अपना काम कर वापसी में उसी ट्रेन से लौट भी आते हैं. इस वजह से यह काफी महत्वपूर्ण ट्रेन है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है