Jamshedpur news.
दक्षिण पूर्व रेलवे ने माल परिवहन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है. वित्तीय वर्ष में 200 मिलियन टन का आंकड़ा पार कर लिया है. अब तक दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस वित्तीय वर्ष में 204 मिलियन टन माल लोड किया था. अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक संबंधित माल लदान से राजस्व में 18,359.38 करोड़ रुपये की आय हुई है. रेल अधिकारियों ने बताया कि यह दक्षिण पूर्व रेलवे का एक शानदार प्रदर्शन है. दक्षिण पूर्व रेलवे के चारों मंडलों ने इस शानदार माल लदान प्रदर्शन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. चक्रधरपुर मंडल ने 148.6 मिलियन टन, आद्रा मंडल ने 27.7 मिलियन टन, खड़गपुर मंडल ने 24.3 मिलियन टन और रांची मंडल ने अब तक 3.3 मिलियन टन माल लदान किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

