जमशेदपुर. दिव्यांग बच्चों के लिए यंग इंडियंस (वाइआई) जमशेदपुर एक्सेसिबिलिटी वर्टिकल की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ‘हौसला 2.0’ खेल महोत्सव का आयोजन किया गया. यह विशेष खेल का आयोजन दिव्यांग बच्चों के लिए समर्पित था. इसमें 11 स्कूलों के 250 से अधिक स्पेशल बच्चों ने भाग लिया. इस महोत्सव का उद्घाटन उपायुक्त अनन्य मित्तल ने किया. प्रतियोगिता में ट्रैक और फील्ड की स्पर्धाएं हुई. इसमें स्प्रिंट रेस, शॉट पुट और रनिंग जंप जैसे इवेंट शामिल है. इन खेलों में स्पेशल बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतिभाएं दिखायीं. मौके पर वाइआई जमशेदपुर चेप्टर के वरिष्ठ सदस्य कौशिक मोदी, पूर्व अंतरराष्ट्रीय साइकिलिस्ट अवतार सिंह, सतबीर सिंह, अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच एल नागेश्वर, पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट सरोज लकड़ा, श्याम शर्मा व अन्य लोग मौजूद थे. इस प्रतियोगिता में आशा किरण, स्कूल ऑफ होप, जीविका, बाल विहार, नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड, सिद्धेश्वर डेफ एंड डम्ब स्कूल, दिव्य ज्योति, स्कूल ऑफ जॉय और चेशायर होम के विद्यार्थियों ने शिरकत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है