दो घंटे बाद पुलिस ने लोगों की मदद से उतारा
Jamshedpur News :
सोनारी मरीन ड्राइव स्थित बिंदाल मॉल के पास मंगलवार को उस समय लोगों की भीड़ जुट गयी, जब एक युवती बिजली के हाई टेंशन टावर पर चढ़ गयी. घटना करीब तीन बजे की है. युवती बार-बार प्रेमी को बुलाने की बात कह रही थी. नजारा देखने के लिए जुटी भीड़ के कारण मरीन ड्राइव में जाम लग गया था. पुलिस व आम लोगों ने युवती को समझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन वह मान नहीं रही थी. करीब दो घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. अंतत: करीब पौने पांच बजे स्थानीय दो युवक सोनू कुमार और रौशन कुमार बिजली टावर पर चढ़े. उनलोगों ने समझा-बुझाकर युवती को नीचे उतारा. युवती के नीचे उतरते ही पुलिस उसे आनन-फानन में कब्जे में लेकर घटनास्थल से अस्पताल ले गयी. जानकारी के अनुसार युवती सरायकेला-खरसावां के कुचाई स्थित जोजोहातु की रहने वाली है. उसका शर्दुल लोहरा नामक युवक से प्रेम संबंध था. मंगलवार को वह कुचाई से बस से जमशेदपुर प्रेमी शर्दुल से मिलने पहुंची थी. लेकिन प्रेमी ने मिलने से इनकार कर दिया. जिसके बाद युवती ने यह कदम उठाया. युवती ने पुलिस को बताया कि वह शर्दुल से पिछले चार वर्षों से वह प्रेम करती है. पुलिस युवती के घरवालों से संपर्क कर रही है. वहीं, प्रेमी का भी पता लगा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

