समीर सरदार की तलाश में पुलिस टीम का सरायकेला, रांची समेत कई जगहों पर छापा
Jamshedpur News :
सोनारी तिलो भट्ठा में अवैध रूप से चल रहे हथियार फैक्टरी के मामले में पुलिस ने समीर सरदार के भाई लखिंदर सरदार को बुधवार को चाईबासा से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार लखिंदर सरदार से पूछताछ कर रही है. पुलिस लखिंदर सरदार के जरिये मुख्य आरोपी उसके भाई समीर सरदार की तलाश में जुटी है. इधर, पुलिस टीम समीर सरदार की गिरफ्तारी के लिए सरायकेला, रांची समेत बिहार में कई जगहों पर छापेमारी की. पुलिस लखिंदर सरदार के जरिये हथियार व गांजा की तस्करी की जानकारी इकट्ठा कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार समीर सरदार ने पिस्तौल बनाकर, उसे बिहार में सप्लाई करता था. इसके अलावा स्थानीय स्तर पर भी वह कई गिरोह को हथियार उपलब्ध कराता था. समीर सरदार शातिर अपराधी है. उसपर हत्या, फायरिंग, रंगदारी समेत कई केस दर्ज हैं. मालूम हो कि पिछले दिनों पुलिस ने सोनारी तिलोभट्ठा में समीर सरदार व उसके भाई लखिंदर सरदार के घर में छापामारी कर एक पिस्तौल, 11 गोली, एक किलो गांजा और मोबाइल, भारी मात्रा में पिस्तौल बनाने का औजार, लेथ मशीन जब्त की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

