निर्माण अधूरा, सुरक्षा इंतजाम लचर
चार लाख के 98 फव्वारा नोजल, 60 से ज्यादा गार्डन लाइट, एक लाख के चार मोटर पंप ले गये चोर
Jamshedpur News :
सोनारी दोमुहानी स्थित वीर शहीद निर्मल महतो उद्यान में 5.18 करोड़ रुपये की लागत से हो रहे निर्माण कार्य के बीच बड़ी चोरी की घटना सामने आयी है. निर्माणाधीन पार्क से 98 फव्वारा नोजल, 60 से ज्यादा गार्डन लाइट, चार मोटर पंप, बाथरूम में लगे नल सहित अन्य महंगे उपकरण चोरी हो गये हैं. चोरी गये नोजल की कीमत करीब चार लाख रुपये, लगभग डेढ़ से दो लाख मूल्य के गार्डन लाइट और चार मोटर पंप की कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी गयी है. पार्क का शिलान्यास मार्च 2019 में हुआ था, लेकिन अब तक इसका उद्घाटन नहीं हुआ है. फिलहाल पार्क का निर्माण कार्य जारी है और दीवारों पर कंटीले तार लगाये जा रहे हैं. इसके पहले ही चोरी की यह घटना घट गयी है, जिससे प्रशासन और स्थानीय निकाय की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मामले को लेकर अब तक सोनारी थाने में किसी तरह की आधिकारिक शिकायत या प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. पार्क का निर्माण करा रहे ठेकेदार ने बताया कि पार्क को जेएनएसी (जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी) को हैंडओवर कर दिया है.बिना उपकरण के नहीं चलेगा फव्वारा
फव्वारा नोजल और मोटर पंप चोरी हो जाने से पार्क में लगाये गये फव्वारे अब चालू नहीं किये जा सकते. ऐसे में जब पार्क आम जनता के लिए खुलेगा, तो वहां आने वाले लोग फव्वारे का आनंद नहीं ले सकेंगे. पार्क परिसर में चारों तरफ लगे 60 से ज्यादा गार्डन लाइट भी गायब हो गये हैं. पथ वे किनारे पार्क की सुंदरता के लिए गार्डन लाइट लगाये गये थे. चोरों ने कई जगहों पर पूरा सेट ही गायब कर दिया है. पार्क में काम कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि आये दिन यहां चोरी की घटनाएं होती रहती है. अब तक लाखों रुपये के सामानों की चोरी हो गयी है.काफी विवादों के बाद शुरू हुआ था पार्क का निर्माण
सोनारी में बन रहे पार्क का निर्माण काफी विवादों के बाद शुरू हुआ. पहले स्थानीय लोगों ने पार्क बनाने का विरोध किया. कोरोना संक्रमण व लोकसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लग गयी. जिसके कारण कार्य में विलंब हुआ. दोमुहानी में पार्क बनाने के लिए जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय लंबे समय से प्रयासरत हैं. करीब 3 एकड़ क्षेत्रफल में फैले इस पार्क में भूल-भुलैया पाथवे, बैठने के लिए कुर्सियां-बेंच, चारों ओर फव्वारे, दो शौचालय, बच्चों के लिए झूले, ओपन जिम और झारखंड की कला-संस्कृति को दर्शाने वाली प्रतिमा लगायी गयी हैं. पार्क के समीप पार्किंग की भी व्यवस्था की गयी है.वर्जन:::::::::::::
जल्द ही पार्क का उद्घाटन होगा. इससे पूर्व जो भी कमी है. उसे ठीक करा लिया जायेगा. पार्क खुलने से स्थानीय लोगों को ही फायदा होगा. सभी लोगों के सहयोग से ही पार्क का बेहतर संचालन हो सकता हैं.कृष्ण कुमार, उपनगर आयुक्त, जेएनएसीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है