12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : आजादनगर में छिनतई , आठ घंटे में पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

Jamshedpur News : आजादनगर थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर-12 में सोमवार को बाइक सवार दो युवकों ने जीनत अपार्टमेंट निवासी मो. अनस से बैग की छिनतई कर ली.

बाइक समेत रुपये व एटीएम कार्ड बरामद

Jamshedpur News :

आजादनगर थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर-12 में सोमवार को बाइक सवार दो युवकों ने जीनत अपार्टमेंट निवासी मो. अनस से बैग की छिनतई कर ली. मो. अनस ने युवकों का पीछा किया. भागने के क्रम में दोनों बाइक से गिर गये और बाइक छोड़कर पैदल ही भाग निकले. घटना सोमवार की दोपहर करीब एक बजे की है. सूचना मिलने पर आजादनगर थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से बाइक जब्त कर ली. इस संबंध में मो. अनस ने आजादनगर थाना में लिखित शिकायत की. शिकायत मिलने के महज आठ घंटे के अंदर पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को केस का उद्भेदन करते हुए पटमदा डीएसपी वचनदेव कुजूर और आजादनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने पत्रकारों को बताया कि घटनास्थल से बरामद बाइक हीरो होंडा स्पलेंडर (जेएच05डीवाई 4225) के रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से बाइक मालिक का पता लगाया. जिसके बाद बाइक मालिक कपाली गौस नगर वार्ड नंबर-3 निवासी मो. आसिफ अंसारी को गिरफ्तार किया गया.

पहले बरगलाया, सख्ती के बाद कबूला अपराध

पूछताछ में पहले तो आसिफ अंसारी ने बरगलाने का प्रयास किया. लेकिन बाद में उसने अपना अपराध स्वीकार किया और छिनतई में शामिल साथी कपाली गौसनगर निवासी कलीमुद्दीन उर्फ कलाम के बारे में बताया. इधर, छिनतई करने के बाद कलाम उक्त रुपये से कपड़ा खरीदने के बाद ओडिशा भागने की तैयारी में था. वह टेंपो से स्टेशन की ओर जा रहा था. इसी बीच रास्ते में ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार कलाम शातिर बदमाश है. उसके खिलाफ पूर्व में भी केस दर्ज है. उसकी निशानदेही पर छिनतई की गयी बैग के अलावा 27 सौ रुपये समेत एटीएम कार्ड बरामद कर लिया गया. गिरफ्तार युवकों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. मालूम हो कि सोमवार को जवाहरनगर रोड नंबर-12 जीनत अपार्टमेंट निवासी मो. अनस से बैग की छिनतई हो गयी थी. बैग में 10 हजार रुपये के अलावा एटीएम कार्ड था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel