21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

She run organised at jrd tata sports complex : ‘शी रन’ में दिखा महिलाओं का उत्साह, घर से बाहर निकल ट्रैक पर लगायी दौड़

टाटा स्टील खेल विभाग की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार को पहली बार महिलाओं के लिए ‘शी रन’ का आयोजन किया.

जमशेदपुर. टाटा स्टील खेल विभाग की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार को पहली बार महिलाओं के लिए ‘शी रन’ का आयोजन किया. खास तौर पर महिलाओं के लिए आयोजित इस दौड़ में 18 वर्ष से 35 वर्ष तक व 35 वर्ष उपर आयु वर्ग की महिलाओं ने ट्रैक पर दौड़ लगाती दिखीं. इस दौड़ का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा और फिटनेस के प्रतियोगिता महिलाओं को जागरूक करना था. इस दौड़ के माध्यम से महिलाओं को जमशेदपुर रन-ए-थॉन जैसे बड़े इवेंट में शिरकत करने के लिए भी प्रेरित किया गया. इस दौड़ में खुशी कुमार सबसे कम 18 वर्ष की प्रतिभागी थीं. वहीं, ममता साड़ी पहनकर ट्रैक पर दौड़ती नजर आयीं. उनको विशेष रूप से सम्मानित किया गया. 53 वर्षीय डॉ राधिका नयन ने भी ट्रैक पर भागती दिखीं. कार्यक्रम की दौरान मुख्य अतिथि के रूप में डॉ आलोकानंद रे, (मुख्य सलाहकार, प्रसूति एवं स्त्री रोग, टाटा स्टील) उपस्थित रहीं. उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती के महत्व पर जोर दिया. विशिष्ट अतिथि शालिनी सुलक्षणा (प्रमुख, नैतिकता, टाटा स्टील ), समाजसेवी पूरबी घोष और मुनमुन चक्रवर्ती (संस्थापक अध्यक्ष, संस्कृति शोषण कल्याण फाउंडेशन) भी कार्यक्रम में मौजूद थीं. विभिन्न वर्गों की विजेता आयु वर्ग: 35 वर्ष और उससे अधिक 1. नीतू 2. वी. रानी 3. ममता आयु वर्ग : 18-35 वर्ष 1. सुशीला समद 2. निर्मला सोय 3. अदिति मुर्मू फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य इस दौड़ का आयोजन किया गया था. टाटा स्टील हमेशा से महिलाओं को प्ररेरित करता रहा. महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. अनन्या लेपी, असिस्टेंट मैनेजर, स्पोर्ट्स, टाटा स्टील

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel