शकीला का मयूरभंज जिले के बिसोय ब्लॉक के भातझोतर में हुआ अंतिम संस्कार
Jamshedpur News :
संताली सिनेमा और एल्बम जगत के 45 वर्षीय गायक शकीला किस्कू का मंगलवार को निधन हो गया. वह ओडिशा के मयूरभंज जिले के बिसोय ब्लॉक के भातझोतर गांव के रहने वाले थे. किस्कू लंबे समय से संताली और नागपुरी गीतों में सक्रिय थे और अपनी मधुर आवाज की वजह से क्षेत्रीय संगीत जगत में खास पहचान रखते थे. उनकी गायकी ने न केवल संताली संस्कृति को आगे बढ़ाया, बल्कि ग्रामीण और शहरी दर्शकों को भी गहराई से प्रभावित किया. मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव भातझोतर में किया गया. अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिए संताली व क्षेत्रीय सिनेमा जगत से जुड़े कई कलाकार और उनके प्रशंसक गांव पहुंचे. उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्रीय संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके निधन से संताली सिनेमा और लोक संगीत जगत ने एक चमकता सितारा खो दिया है. कलाकारों और प्रशंसकों का कहना है कि उनकी कमी को पूरा करना कठिन होगा. उनकी यादें और गाये गीत आने वाले समय में भी लोगों की दिलों में जिंदा रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

