12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां तारा कंस्ट्रक्शन कंपनी में डकैती के मामले में सात गिरफ्तार, रुपये, हथियार व वाहन बरामद

कंस्ट्रक्शन कंपनी में डकैती में सात गिरफ्तार,रुपये,हथियार व वाहन बरामद

:: हाइवा चालक ने बनायी थी डकैती की योजना, रांची- तमाड़ और खूंटी के थे अपराधी (फोटो है)

::::::वैकल्पिक हेडिंग :::::::

हाइवा चालक ने रची थी मां तारा कंस्ट्रक्शन में डकैती की साजिश, सात गिरफ्तार

-लूट के 1.20 लाख रुपये, हथियार व वाहन बरामद

रांची, तमाड़, चौका व खूंटी क्षेत्र के रहने वाले हैं बदमाश

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकमलपुर थाना अंतर्गत मां तारा कंस्ट्रक्शन प्रालि कंपनी में आठ दिसंबर को हुई डकैती के मामले में पुलिस ने सात युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक रांची. तमाड़, चौका और खूंटी क्षेत्र के रहने वाले हैं. उनकी निशानदेही पर लूट के 1.20 लाख रुपये व लूट में इस्तेमाल की गयी स्विफ्ट डिजायर कार, एक पिस्तौल और मोबाइल बरामद की है. गिरफ्तार युवकों में सरायकेला- खरसावां के चौका निवासी व हाइवा चालक सनातन तांती उर्फ सोनू, तमाड़ का बुरुडीह निवासी संदीप कुमार, तमाड़ चिपी बांधडीह निवासी प्रकाश महतो, खूंटी का अड़की निवासी गांगू उर्फ गुंगा मुंडा, रांची तमाड़ का बुरुडीह निवासी अशोक कुमार महतो , खूंटी अड़की निवासी सुराम मुंडा और तमाड़ का खेरुआडीह निवासी उमेश कुमार महतो शामिल है. गुरुवार को पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि लूटकांड का साजिशकर्ता सनातन तांती उर्फ सोनू है. वह अक्सर क्रशर कंपनी में हाइवा लेकर सप्लाई का काम करता था. इस कारण उसे कंपनी की जानकारी थी. उसी ने संदीप, अशोक महतो और गूंगा मुंडा समेत अन्य के साथ मिलकर डकैती की योजना बनायी थी. जिस रात कंपनी में डकैती हुई सनातन तांती भी कंपनी में मौजूद था. गिरफ्तार अशोक महतो पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के मामले में जेल जा चुका है. एसएसपी ने बताया कि डकैती के लिए पिस्तौल प्रकाश महतो और गांगू मुंडा ने उपलब्ध कराया था. वारदात को अंजाम देने के लिए करीब एक माह से योजना बनायी जा रही थी. बदमाशों ने कंपनी से 1.45 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया था. लूटे गये कुछ रुपये से उनलोगों ने जूता-चप्पल, कपड़ा खरीदा . इसके अलावा मौज- मस्ती पर खर्च किया. वारदात को अंजाम देने के लिए कंपनी के अंदर चार युवक गये थे. जिसमें प्रकाश महतो, गूंगा मुंडा,अशोक महतो और सुराम मुंडा शामिल था. जबकि संदीप कुमार और उमेश कुमार महतो कार में बैठे थे. चेहरा ढंक कर सभी अंदर घूसे थे वारदात को अंजाम देने के बाद सभी पुरुलिया की ओर गये. पीछे से सनातन तांती भी पहुंचा. जिसके बाद उनलोगों ने रुपये आपस में बांट लिये. शिकायत मिलने के बाद डीएसपी पटमदा बच्चनदेव कुजूर की अगुवाई में टीम का गठन किया गया था, जिसमें कमलपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर, पुरुषोत्तम कुमार राय, हवलदार वीरेंद्र राम समेत अन्य शामिल थे. पूछताछ के बाद सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. मालूम हो कि गत आठ दिसंबर की रात कमलपुर थाना अंतर्गत मां तारा कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. कंपनी में अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया.

बिना गोली के ही पिस्तौल का भय दिखाकर दिया डकैती को अंजाम

डकैती करने वाले अपराधियों ने बिना गोली के ही सिर्फ खाली पिस्तौल का भय दिखाकर डकैती को अंजाम दिया. पुलिस ने अपराधियों की निशानदेही पर पिस्तौल बरामद की, लेकिन उसमें गोली नहीं थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel