साकची जेल चौक, सोनारी, भुइयांडीह पटेलनगर, मानगो के राजस्थान भवन में फॉर्म लेने और जमा करने के लिए रही अफरा- तफरी
फोटो ऋषि तिवारी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
शहरी क्षेत्र के नगर निकायों में लगे शिविरों में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदकों से आवेदन फॉर्म लेना शुरू कर दिया गया है, लेकिन दूसरे दिन रविवार को भी सर्वर डाउन होने से इंट्री नहीं हो सकी. योजना के तहत महिला लाभुक को सामने खड़ा करके बायोमैट्रिक व चेहरा व पुतली का फोटो लेते हुए आवेदन को ऑनलाइन करना है, लेकिन सर्वर डाउन होने से इंट्री नहीं हो रही है. इस कारण लाभुकों का आवेदन ऑनलाइन नहीं हो सका. सुबह से ही महिलाएं योजना का लाभ लेने के लिए शिविरों में पहुंचने लगी थी, लेकिन सर्वर डाउन होने से उन्हें निराशा हाथ लगी.साकची जेल चौक, सोनारी, भुइयांडीह पटेलनगर, मानगो के राजस्थान भवन आदि जगहों में फॉर्म लेने और जमा करने के लिए अफरा- तफरी का माहौल था. इधर भीड़ को देखते हुए रविवार को कई केंद्रों में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका महिलाओं से आवेदन फॉर्म जमा लेते दिखीं. आंगनबाड़ी सेविकाओं का कहना था कि सर्वर डाउन होने के कारण वेबसाइट नहीं खुलने से कार्य बाधित रहा. हालांकि महिलाओं की परेशानियों को देखते हुए फॉर्म दिये गये और जमा कर लिया जा रहा है. बाद में उन्हें सूचित किया जायेगा. झारखंड सरकार ने 21 साल से 50 तक की आयु वाली महिलाओं को पेंशन देने के लिए झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत की है. जो भी लाभुक इसका लाभ लेना चाहते हैं, वे 10 अगस्त तक अपना आवेदन दे सकते हैं. चयनित लाभुकों को हर साल 12 हजार रुपये की सहयोग राशि दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है