जमशेदपुर. उत्तरप्रदेश के हाथरस में 31 मार्च से लेकर पांच अप्रैल तक 52वीं सीनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में अरका जैन यूनिवर्सिटी सिटी के खेल सहायक विशाल कुमार रेफरी की भूमिका निभायेंगे. विशाल कुमार की इस उपलब्धि पर यूनिवर्सिटी प्रबंधन, खेल विभाग एवं छात्रों ने हर्ष व्यक्त किया है. हाल ही में हैंडबॉल में एनआइएस सर्टिफिकेट हासिल करने वाले विशाल कुमार एक क्वालिफाइड रेफरी हैं. अंतरराष्ट्रीय कोच डॉ हसन इमाम मलिक, इमरान मसूद, सैयद शमीम व अशफाक अहमद ने विशाल को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है