Jamshedpur News :
आदित्यपुर रायडीह बस्ती का युवराज कुमार आदित्यपुर समेत कपाली व अन्य क्षेत्रों में ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहा है. कपाली क्षेत्र में वह कपाली ताजनगर की निशा परवीन के जरिये क्षेत्र में ब्राउन शुगर की बिक्री करता है. यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस युवराज और निशा परवीन की तलाश में जुट गयी है. पुलिस ने मंगलवार को कपाली ताजनगर रामू होटल के पास से सरफराज शेख नामक युवक को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उसके पास से 21 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है. पूछताछ में गिरफ्तार सरफराज शेख ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. उसने बताया कि कपाली की निशा परवीन द्वारा क्षेत्र में ब्राउन शुगर की तस्करी की जाती है. निशा परवीन को आरआइटी थाना क्षेत्र के रायडीह बस्ती निवासी युवराज द्वारा ब्राउन शुगर की सप्लाई की जाती है. बुधवार को केस का उद्भेदन करते हुए कपाली ओपी प्रभारी धीररंजन कुमार ने बताया कि सरायकेला एसपी के निर्देश पर अवैध नशीले पदार्थ की तस्करी के खिलाफ टीम गठित कर लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार को सरफराज शेख को 21 पुड़िया ब्राउन शुगर और 1350 रुपये के साथ पकड़ा गया. सरफराज पिछले तीन से चार माह से ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहा था. पूछताछ में उससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

