जमशेदपुर. सांसद खेल महोत्सव के तहत मोहन आहूजा स्टेडियम में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को विभिन्न वर्गों के क्वार्टर फाइनल मैच खेले गये. अंडर-19 बालिका वर्ग में सारा शर्मा, शिफा, यशस्वी श्रीवास्तव व अनुष्का कच्छप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. कृष दुबे, सैयद वली हसन, नवीन व प्रांशु साव ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 बालक वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया . शनिवार को प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान सांसद विद्युत वरण महतो, नीरज सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, भूपेंद्र सिंह, संजीव कुमार, विवेक शर्मा, कृपाल सिंह, प्रभाकर प्रसाद सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

