Jamshedpur News :
गोलमुरी मार्केट निवासी प्रभजोत सिंह की 16 लाख रुपये चोरी के मामले में रांची की बरियातु थाना की पुलिस ने दिल्ली में छापेमारी कर उनके कर्मचारी मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार मनीष कुमार के पास से 10.73 लाख रुपये नगद बरामद कर ली है. इसके अलावा एक मोबाइल भी जब्त किया है. बरियातु थाना में पूछताछ के बाद गिरफ्तार मनीष कुमार को न्यायिक हिरासत में गुरुवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार गोलमुरी मार्केट निवासी प्रभजोत सिंह बोकारो में स्परिट्स एंड एलाइट इंडस्ट्रीज प्रा.लि. में कार्यरत हैं. उनके द्वारा रांची के बरियातु के गौतमबुद्ध मार्ग स्थित पेबल बे अपार्टमेंट में किराये का फ्लैट लिया था. गत 28 जुलाई की शाम प्रभजोत सिंह फ्लैट से बाहर गये थे. इसी दौरान उनके ड्राइवर मनीष कुमार ने मौका देखकर अलमारी से 16 लाख रुपये निकाल लिया और मोबाइल स्विच ऑफ कर फरार हो गया. शिकायत मिलने पर एसएसपी के निर्देश पर टीम गठित कर पुलिस ने दिल्ली में छापेमारी कर मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया. मनीष दिल्ली के नेहाल बिहार स्थित चंदन बिहार गली नंबर-34 में एक घर में छुपा हुआ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

