Jamshedpur News :
मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारी जोर पकड़ने लगी है. लंबे समय से रुके चुनाव होने की प्रबल संभावना से स्थानीय जनता और राजनीतिक दलों में उत्साह और सरगर्मी बढ़ गयी है. इसी राजनीतिक माहौल के बीच रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद), पूर्वी सिंहभूम इकाई की बैठक साकची स्थित पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष शंभु नाथ चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय जनता दल इस चुनाव में पूरी ताकत से उतरेगा. जिला अध्यक्ष शंभु नाथ चौधरी ने कहा कि राजद मानगो नगर निगम के सभी 36 वार्डों और जुगसलाई नगर परिषद के सभी 22 वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारेगा. इसके अतिरिक्त राजद मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद दोनों में मेयर पद के लिए भी उम्मीदवार खड़ा करेगा. बैठक में पार्टी के राज्यस्तरीय पदाधिकारी, जिला स्तरीय सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी मौजूद थे.संघर्ष करने वालों को जिताने के लिए पूरी ताकत से काम करेगी पार्टी : शंभू
जिला अध्यक्ष शंभू नाथ चौधरी ने कहा कि मानगो नगर निगम के गठन के लिए उन्होंने स्वयं जनता के साथ मिलकर आंदोलन और लंबा संघर्ष किया था. उसी संघर्ष के परिणाम स्वरूप मानगो नगर निगम का गठन संभव हुआ और मानगो की जनता को तीसरे मत का अधिकार प्राप्त होने जा रहा है. उस आंदोलन में जिन लोगों ने सक्रिय भागीदारी निभायी थी, पार्टी उन्हें चिह्नित कर प्रत्येक क्षेत्र से प्रत्याशी बनायेगी. पार्टी इन प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी ताकत से काम करेगी. निकाय क्षेत्र की जनता को अब अपने तीसरे मत का अधिकार प्राप्त होगा. जिससे उन्हें स्थानीय स्तर पर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए समर्पित प्रतिनिधि चुनने का अवसर मिलेगा. बैठक में कमलदेव सिंह, शमीम अंसारी, मंजू शाह, जोगेंद्र यादव, बीएन वर्मा, मनोज गुप्ता, शौकत अली, कन्हैया यादव, बह्मदेव मंडल सहित अन्य नेतागण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

