जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी ने बुधवार को मुंबई के रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) के नेशनल ग्रुप स्टेज के एक मैच में किकस्टार्ट एफसी कर्नाटक को 3-0 से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की. जेएफसी रिजर्व टीम के जीत के हीरो स्ट्राइकर विवान ज्योति लश्कर रहे. उन्होंने हैट्रिक गोल किये. रेड माइनर्स ने खेल शुरू होने के पांच मिनट बाद ही बढ़त बना ली और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. किकस्टार्ट के गोलकीपर शिजिन एस ने लॉमसांगजुआला को बॉक्स के अंदर गिरा दिया. इससे जेएफसी को फ्री किक मिला. जिसका फायदा उठाते हुए अमजद ने गोल कर दिया. मैच के 30वें, 42वें व 60वें मिनट में विवान ज्योति लश्कर ने किकस्टार्ट एफसी कर्नाटक के डिफेंस में सेंध लागते हुए लगातार तीन गोल दागकर अपनी हैट्रिक पूरी की. एक अन्य मैच में ईस्ट बंगाल की टीम ने डायमंड हार्बर एफसी को 2-0 से मात दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है