वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में अवैध खनन के कुल 161 मामले सामने आये, 183 वाहन जब्त, 80 प्राथमिकी दर्ज
Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम जिला खनन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 101 करोड़ रुपये के वार्षिक राजस्व लक्ष्य के विरुद्ध 80.30 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह किया है. यह संग्रह यूरेनियम, पत्थर (स्टोन), तांबा खनन और विभिन्न वर्क्स डिपार्टमेंट के अधीन कार्यों की रॉयल्टी समेत अन्य स्रोतों से हुआ है. पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले ने मात्र 58.82 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह किया था, जबकि 2024-25 में यह बढ़कर 80.30 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान, यूरेनियम खनन से 25.60 करोड़ रुपये, स्टोन खनन से 10.06 करोड़ रुपये, तांबा खनन से 5.38 करोड़ रुपये और विभिन्न वर्क्स डिपार्टमेंट के अधीन कार्यों की रॉयल्टी समेत अन्य मदों से 21.61 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई.अवैध खनन पर सख्ती
जिले में अवैध खनन के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की गयी. वर्ष 2024-25 में अवैध खनन के कुल 161 मामले दर्ज किये गये, जिसमें 183 वाहन जब्त किये गये और 80 प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिला खनन विभाग ने जिला प्रशासन, प्रखंड एवं अंचल प्रशासन के सहयोग से यह कार्रवाई की.बालू घाटों की नीलामी से राजस्व में वृद्धि की उम्मीद
जिला खनन पदाधिकारी सतीष कुमार नायक ने बताया कि बहरागोड़ा में एक बालू घाट की नीलामी की गयी है और अन्य घाटों की नीलामी प्रक्रिया जारी है. इससे न केवल सरकारी राजस्व में वृद्धि होगी, बल्कि अवैध बालू खनन पर भी अंकुश लगेगा.वर्जन…
खनन विभाग ने गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 101 करोड़ रुपये वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध 80 फीसदी से ज्यादा राजस्व संग्रह किया है. इसमें अवैध खनन के कुल 161 मामले सामने आये, 183 वाहन जब्त और 80 प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिले में अवैध खनन पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
सतीष कुमार नायक, जिला खनन पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

