Jamshedpur news.
महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज में लगभग पांच साल पहले 250 किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगाया गया था. यह लगभग दो साल से खराब पड़ा हुआ था. इसे बनाने का काम शुरू हो गया है. इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी हांसदा ने बताया कि गर्मी के मौसम में बिजली से समस्या हो जाती है, जिसके कारण कॉलेज में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं, डॉक्टरों व कर्मचारियों को काफी परेशानी होती है. इसे देखते हुए सौर ऊर्जा को बनवाया जा रहा है, ताकि गर्मी के दिनों में कर्मचारियों व डॉक्टरों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी.उन्होंने बताया कि एमजीएम कॉलेज में हमेशा से बिजली की समस्या रही है. ट्रांसफॉर्मर जल जाने की सूरत में तो कई दिनों तक बिजली गुल रहती थी, लेकिन अब सौर ऊर्जा पावर प्लांट लगने से इस समस्या से मुक्ति मिल जायेगी. इससे मेडिकल कॉलेज के सभी उपकरणों को 24 घंटे तक चलाया जा सकता है. वहीं बीमारियों की जांच प्रभावित नहीं होगी. ई-लाइब्रेरी, लेक्चर थियेटर आदि में अधिक बिजली की जरूरत होगी, जो सौर ऊर्जा से पूरी की जा सकेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है