जमशेदपुर. गुजरात के वडोदरा में बीसीसीआइ की ओर से आयोजित मेंस अंडर-23 एलीट स्टेट-ए ट्रॉफी के एक मैच में झारखंड की टीम ने गोवा को 15 से हराया. झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में दस विकेट पर 269 रन बनाए. अपना पहला बोर्ड मैच खेल रहे जमशेदपुर के रवि शर्मा ने 5 चौके व 1 छक्का की मदद से 70 रनों की पारी खेली. जवाब में गोवा का टीम 48 ओवर में 254 रन पर सिमट गयी. झारखंड के अमित कुमार ने चार व रवि शर्मा ने एक विकेट लिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

