15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : रामनवमी झंडा जुलूस की होगी सीसीटीवी-ड्रोन से निगरानी, थानेदारों को मिला ये निर्देश

रामनवमी पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसके मद्देनजर बुधवार को एसएसपी कार्यालय के सभागार में एसएसपी किशोर कौशल ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

संवेदनशील इलाकों में होगी अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती

Jamshedpur News :

रामनवमी पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसके मद्देनजर बुधवार को एसएसपी कार्यालय के सभागार में एसएसपी किशोर कौशल ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में पर्व की तैयारियों और विधि-व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गयी. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि रामनवमी के दौरान निकाले जाने वाले अखाड़ा जुलूस और विसर्जन की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन का उपयोग किया जायेगा. संवेदनशील स्थानों पर वॉच टावर लगाये जायेंगे, जबकि भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में बैरिकेडिंग और ड्रॉप गेट की व्यवस्था की जायेगी. बैठक में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, सभी डीएसपी और थाना प्रभारी उपस्थित थे.

अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती

जिला पुलिस के अलावा, क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम), आरएपी (रैपिड एक्शन फोर्स) और अर्द्धसैनिक बलों को भी सुरक्षा में तैनात किया जायेगा. अर्द्धसैनिक बलों को विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया जायेगा, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.

यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान

रामनवमी जुलूस के दौरान आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक डीएसपी को विशेष निगरानी रखने का आदेश दिया गया है. विशेष रूप से मानगो क्षेत्र में ब्रिज निर्माण कार्य के कारण रास्ता संकरा हो गया है, जिस कारण वहां अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं.

थाना प्रभारियों आपस में समन्वय बनाने के निर्देश

एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनशील स्थलों की सूची तैयार कर वहां कड़ी निगरानी रखें. साथ ही, स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर सामंजस्य बनाये रखें. विसर्जन जुलूस के दौरान सभी थाना प्रभारी अपने निकटवर्ती थाना प्रभारियों से समन्वय बनाये रखें. यदि किसी थाना क्षेत्र का अखाड़ा जुलूस अन्य क्षेत्र में विसर्जित हो रहा है, तो संबंधित थाना प्रभारी एक-दूसरे से संपर्क बनाये रखें.

800 लोगों को नोटिस जारी

रामनवमी को लेकर जिले के करीब 800 लोगों को नोटिस जारी की गयी है. एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र में जारी किये गये नोटिस की फॉलोअप कार्रवाई सुनिश्चित करें.

जारी किये गये प्रमुख निर्देश

संवेदनशील क्षेत्रों की सूची तैयार कर वहां विशेष निगरानी रखी जाये.

भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाये.

सभी धार्मिक स्थलों की नियमित जांच और मॉनिटरिंग की जाये.

सभी थाना अपने-अपने क्षेत्र में एक बड़ी गाड़ी पर बैकअप लाइट का इंतजाम रखे.

विसर्जन मार्ग में ड्रॉप गेट, बैरिकेडिंग और पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था की जाये.

चैती दुर्गा पूजा विसर्जन के लिए संबंधित कमेटी से समन्वय स्थापित किया जाये.

नवमी के दिन शोभायात्रा के दौरान हर थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में सतर्क रहें.

सभी अखाड़े निर्धारित समय पर विसर्जन सुनिश्चित करें.

जहां भी पुलिस बल तैनात किया गया है, वहां कोई लापरवाही न हो.

विसर्जन मार्ग में कोई अवरोध न हो, इसके लिए डीएसपी विशेष निगरानी रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel