Jamshedpur News :
पिछले दो दिनों से शहर में रुक-रुक कर हो रही बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. कई इलाकों में जलजमाव ने नगर निकायों की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है. नालियों की नियमित सफाई नहीं होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. कदमा भाटिया बस्ती स्थित अशोक पथ की स्थिति सबसे खराब है, जहां नाली का गंदा पानी दर्जनों घरों में घुस गया. इससे सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद न तो विधायक और न ही नगर निकाय की ओर से कोई ठोस कदम उठाया गया है. लोगों में नाराजगी है और वे स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं. लगातार बारिश ने दुर्गा पूजा की तैयारियों पर भी असर डाला है. पंडाल निर्माण में जुटे कारीगरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पूजा मैदानों में जलजमाव और कीचड़ की समस्या से कार्य की गति धीमी हो गयी है. शहर के अधिकांश पूजा स्थलों और आसपास कीचड़ व फिसलन की स्थिति बनी हुई है. इसके बावजूद कारीगर मेले के लिए झूले और दुकानों को तैयार करने में जुटे हैं. आयोजकों को उम्मीद है कि मौसम साफ होने पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सकेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

